अंबाला जिले में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। जिसके बाद से बारिश होने के आसार बने हुए हैं। सुबह सवा 9 बजे हल्की बौछार पड़नी शुरू हुई। उसके बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू है।
मौसम विभाग ने भी आगामी 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम द्वारा करवट बदलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अंबाला में अधिकतम तापमान 35 तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
हफ्तेभर में 44.4 एमएम हुई बारिश
IMD चंडीगढ़ के मुताबिक, 1 जून से 3 अगस्त तक हरियाणा में 329.1 एमएम बारिश दर्ज की गई, जोकि सामान्य 221 एमएम से 49 फीसदी ज्यादा है। अगर अंबाला की बात करें तो 599.7 एमएम बारिश हुई, जोकि सामान्य 448.1 एमएम से 34 फीसदी ज्यादा है। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक 44.4 एमएम बारिश दर्ज की गई, जोकि सामान्य 73.9 एमएम से 40 फीसदी कम है।
गरज-चमक के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 अगस्त तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने अंबाला को 5 व 6 अगस्त को यलो जोन में शामिल किया है। 7 अगस्त को अंबाला को छोड़कर आसपास जिलों में भी अच्छी बारिश होने के आसार बने हुए हैं।