हिसार में एक घर में घुसकर एक युवक दिनदहाड़े कैश चुरा कर ले गया। घटना के समय पति- पत्नी दूसरे कमरे में सोए हुए थे। युवक के आने पर महिला ने सोचा कि उसका बेटा अजीत होगा। इसलिए उसने उठकर नहीं देखा।
जब दंपती जागे तो दूसरे कमरे में बिखरा सामान देखकर उन्हें चोरी का अहसास हुआ। इसके बाद पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि चोरी करने वाला युवक उसके बेटे का जानकार ही है।
घर का गेट खुला था, युवक बाइक पर आया और अंदर घुस गया
हिसार के पुरखा गुर्जर की रहने वाली संतोष ने पुलिस को बताया कि 3 अगस्त दोपहर 4 बजे के आसपास घर का गेट खुला था। मैं दूसरे कमरे में सो रही थी। तभी एक बाइक से युवक आया और घर के अंदर घुस गया। कमरे में रखे पर्स से 19 हजार 500 रुपए कैश, एक कान की बाली, चांदी का कड़ा और रिक्शे की आरसी, कागजात चोरी करके ले गया।
बेटा बोला- मां ने आहट सुनी लेकिन गलतफहमी में रहीं
महिला के बेटे अजीत ने बताया कि उसकी मम्मी को युवक के घर में घुसने ही आहट महसूस हो गई। मगर, वह सोचती रही कि उसका बेटा घर में आया है। दिनदहाड़े घर में ऐसे कौन दाखिल हो जाएगा। इसके बाद उसकी मां उठी तो देखाा कि संदूक खुला हुआ था। इसके बाद पता चला कि घर में चोरी हुई है।
सीसीटीवी में रिकार्ड हुआ युवक निकला जानकार
युवक अजीत ने बताया कि जब हमने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि घर में दाखिल हुआ युवक उसका परिचित है। जब उससे फोन कर पूछा गया तो उसने कहा कि वह कोर्ट की तारीख बताने आया था।
सीसीटीवी फुटेज में युवक गली में एक दो चक्कर लगाने के बाद अपना बाइक रोकता है। उसी समय एक पड़ोसी महिला अपने पशुओं को दूध निकाल रही है। युवक बेखौफ होकर घर में दाखिल होता है और वारदात को अंजाम देकर बाइक पर निकल जाता है।