किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा : थाना प्रभारी
लाडवा 1 अगस्त (विजय कौशिक) हरियाणा के मेवात जिला के नूह में हुई आगजनी, गोलीबारी व पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर लाडवा पुलिस प्रशासन ने लाडवा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज, बजरंग दल आदि समुदायों की एक संयुक्त बैठक लाडवा थाना परिसर में बुलाई गई। जिसमें दोनों पक्षों के समुदायों के मुख्य लोगों ने भाग लिया।
लाडवा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद ने कहा कि जो घटना हरियाणा के जिला मेवात के नूंह व अन्य स्थानों पर हुई। वह बहुत ही दुखदाई है। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे हरियाणा के शांतिपूर्ण माहौल पर गहरा असर पड़ा है। उन्होंने दोनों समुदायों मुस्लिम समाज व बजरंग दल आदि के लोगों को अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी गलत अफवाहों पर ध्यान ना दें और अपना भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस विभाग इस वीभत्स कांड की गहराई से जांच कर रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि आपको लगता है कि कोई भी व्यक्ति कोई शरारत करने की कोशिश कर रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस तुरंत आवश्यक कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति कोई इस प्रकार की शरारत या हरकत करता पाया गया। जिससे दो समुदायों का माहौल खराब हो या शहर की शांति भंग हो तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक जितेंद्र राणा, सह संयोजक मनजीत जैनपुर, दीपक कुमार, संजीव कुमार, लाडवा मस्जिद के इमाम शहजाद मोहम्मद, नसीम खान, आबिद दिलशाद, शाहिद, यासीन व अरशद आदि उपस्थित रहे।