अम्बाला 30 जुलाई: हरियाणा राज्य परिवहन अम्बाला के रिटायर्ड पर्सन वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग 5 अगस्त को बस स्टैण्ड अम्बाला शहर में होगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधान गुरचरण सिंह ने बताया कि मीटिंग का आयोजन प्रातः 10 बजे होगा। उन्होंने सभी सदस्यों से यह भी अनुरोध किया कि मीटिंग में समय पर पहुंचे ताकि उनकी मांगों पर विचार विमर्श किया जा सके। इस अवसर पर भारी संख्या में रिटायर्ड परसन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।