अंबाला के दो स्कूल संचालकों को हासिल हुई डॉक्टरेट की उपाधि
अंबाला। शिक्षा की बेहतरी के लिए कार्यरत निसा के राष्ट्रीय प्रधान डॉ. कुलभूषण शर्मा को राष्ट्रीय स्तर के सम्मान भारत गौरव से नवाजा गया। वहीं अंबाला जिले के दो स्कूल संचालकों को डॉक्टरेट की उपाधि हासिल हुई है।
शिक्षा की बेहतरी और समस्याओं के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहे नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ‘ भारत गौरव’ सम्मान से नवाजा गया है। सम्मान कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में हुआ था। कार्यक्रम के होस्ट एसएसए यूनिवर्सिटी रही। कार्यक्रम में आयोजकों की तरफ से डॉ. तरुण अरोड़ा ने डॉ. कुलभूषण शर्मा को सम्मानित किया।
डाक्टरेट की डिग्री हुई हासिल
अंबाला जिले के शिक्षा से जुड़ी दो हस्तियों को डाक्टरेट की उपाधि हासिल हुई है। अंबाला के महर्षि दयानंद हाई स्कूल के डायरेक्टर जिनेंद्र कुमार विक्रांत अग्रवाल को एसएसए यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल हुई है। अंबाला शिक्षा जगत के लिए गर्व के यह दो बिंदु हैं।