आज समाज नेटवर्क
कुरुक्षेत्र। इनसो के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने सरकार से शीघ्र छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि अगर पांच अगस्त तक चुनाव को लेकर सरकार कोई घोषणा नहीं करती तो छह अगस्त को हुंकार रैली में छात्र आंदोलन की घोषणा की जा सकती है। चौटाला बतौर मुख्यातिथि जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो की ओर से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आरके सदन में छात्र संवाद सम्मेलन में पहुंचे थे। सम्मेलन में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल भी विशेष रूप से पहुंचे। इनसो जिला प्रधान ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने छात्रों को छह अगस्त को इनसो स्थापना दिवस पर हिसार में होने वाली हुंकार रैली का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने के लिए सरकार से बार-बार आग्रह कर चुके हैं। सरकार हरियाणा में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाने की घोषणा जल्द से जल्द करे। उन्होंने कहा कि इनसो दुनिया का सबसे मजबूत छात्र संगठन है। छात्रों को राजनीति में आगे लाने के लिए इनसो का गठन किया गया था। बीते सालों में छात्रों ने जो संघर्ष किया है उसे व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकतार्ओं ने छह अगस्त को इनसो के स्थापना दिवस समारोह में जरूर पहुंचे। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने भी कार्यकतार्ओं का मार्गदर्शन किया। छात्रों को इनसो के इतिहास से अवगत करवाया। वही पत्रकारो से बातचीत करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार ने बाढ़ की भरपाई के लिए फंड जारी किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाल ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया था। इस अवसर पर चेयरमैन कुलदीप मुलतानी, इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप सैन, इनसो जिला प्रधान बबलू काजल, जजपा के जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला, युवा प्रदेश प्रभारी सुनील राणा, युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविंद्र खैहरा, जिला प्रवक्ता राजेश पायलट घराड़सी, हर्ष बिश्नोई, हनी दहिया, प्रदीप बिधान, गैरी बारना, दीपक, रिहान, रोहित, लेक्सी , संजीत, योगेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय
कुरुक्षेत्र। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते इनसो के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *