क्लर्को की हड़ताल चलने के कारण लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना।
लाडवा, 28 जुलाई  (विजय कौशिक ) स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि पिछले 23 दिन से पूरे प्रदेश भर के सरकारी कार्यालय के क्लर्क अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिसके कारण पूरे प्रदेश भर के लोगों का कामकाज ठप्प हो रहा है।
समाजसेवी संदीप गर्ग शुक्रवार को लाडवा-बाबैन रोड़ पर स्थित समाजसेवी राजिन्द्र बोडला के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 23 दिन से प्रदेश भर के कलर का अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लाडवा तहसील, ई-दिशा केन्द्र, नगरपालिका कार्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालय में लोगों को अपने कामों के लिए धक्के खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। परंतु क्लर्को की हड़ताल चलने के कारण लोगों को सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द क्लर्क की मांगों को पूरा करके क्लर्को की हड़ताल को खत्म करवाना चाहिए ताकि लोगों को कामकाज में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि लोग सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं और अपने कामों के लिए धक्के खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। जिसके कारण उन्हें अपनी धान की फसल में यूरिया डालने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर राजिन्द्र बोडला, अश्वनी चोपड़ा, अनुज बहलोलपुर, घनश्याम काम्बोज, सोहन कुमार, सौरभ शर्मा अमित कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *