बाबैन,राकेश शर्मा
सरकारी कार्यालयों में यदि एक दिन सरकारी बाबू कुर्सी पर मिलता तो जनता परेशान हो जाती है लेकिन पिछले 22 दिनों से कुर्सी सरकारी बाबुओं का इंतजार कर रही है और जनता बेचारी कुर्सी को ताक की मायूस होकर वापिस लौट रही है कुछ ऐसा ही नजारा बाबैन तहसील में देखने को मिला जहा पर रजिस्ट्री क्लर्क हड़ताल पर जाने से जहा कुर्सियां खाली पड़ी है तो वही काम ना होने के कारन कामकाज भी ठप पड़ा हुआ है । जिसके कारण क्षेत्र के जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र से देवेंद्र बिंट , अंकुश कुमार, गुरनाम सिंह व अन्य लोगों ने बताया की कि पिछले काफी दिनों से तहसील में रजिस्ट्री क्लर्क न आने के कारण लोगों के काम अधूरे पड़े है लोग तहसील में आते है तो क्लर्क की हड़ताल का पता चलते मायूस होकर चले जाते है। क्षेत्र के लोगों का कहना है सरकार के द्वारा कर्लकों से बातचीत करके इनके मामले को हल करना चाहिए ताकि लोगों के अधूरे पड़े कार्य पूरे हो सके। क्षेत्र के लोगों का कहना है सरकार जल्द से जल्द बाबैन में रजिस्ट्री क्लर्क का कार्य किसी अन्य अधिकारी को सौंपे ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
बॉक्स
क्या कहते है बाबैन के तहसीलदार?
जब इस बारे में तहसीलदार बलविन्द्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि पिछले काफी दिनों से रजिस्ट्री क्लर्क हड़ताल पर है । लेकिन सरकार आला अधिकारी से बातचीत कर रही है और जल्द ही इस मामले को हल कर दिया जाएगा। उन्होनें कहा जल्द ही अन्य स्टाफ की नियुक्त करके कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जब इस बारे में तहसीलदार बलविन्द्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि पिछले काफी दिनों से रजिस्ट्री क्लर्क हड़ताल पर है । लेकिन सरकार आला अधिकारी से बातचीत कर रही है और जल्द ही इस मामले को हल कर दिया जाएगा। उन्होनें कहा जल्द ही अन्य स्टाफ की नियुक्त करके कार्य शुरू कर दिया जाएगा।