कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण अधिष्ठाता तथा संगीत एवं नृत्य विभाग की प्रो. शुचिस्मिता को पंडित जसराज अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 23 जुलाई को करनाल के मंगल सेन ऑडिटोरियम हाल में 23वीं रफी नाईट कार्यक्रम में उन्हें यह अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वॉयस ऑफ इंडिया, नवचेतना मंच और कला परिषद व हरियाणा सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
गौरतलब है कि यह अवार्ड केवल 2 विद्वानों को दिया गया जिसमें केयू प्रो. शुचिस्मिता के साथ पटियाला विश्वविद्यालय के प्रो. यशपाल शर्मा शामिल रहे। इस समारोह में मोहम्मद रफी के पुत्र शाहिद रफी और उशा थिमोनी, मुम्बई से विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवार्ड समारोह के दौरान करनाल के सांसद संजय भाटिया, स्थानीय एमएलए हरविन्द्र कल्याण, पदमश्री एमएल मदन, एंटी करप्शन फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र अरोड़ा सहित मेयर व अन्य विद्वतजन उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि यह अवार्ड केवल 2 विद्वानों को दिया गया जिसमें केयू प्रो. शुचिस्मिता के साथ पटियाला विश्वविद्यालय के प्रो. यशपाल शर्मा शामिल रहे। इस समारोह में मोहम्मद रफी के पुत्र शाहिद रफी और उशा थिमोनी, मुम्बई से विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवार्ड समारोह के दौरान करनाल के सांसद संजय भाटिया, स्थानीय एमएलए हरविन्द्र कल्याण, पदमश्री एमएल मदन, एंटी करप्शन फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र अरोड़ा सहित मेयर व अन्य विद्वतजन उपस्थित रहे।