बाढ़ के हालातों से गुजर रहे अंबाला शहर वासियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत नगर निगम के वार्ड नंबर 3 के कम्युनिटी सेंटर नारायणगढ़ रोड पर आज 23 जुलाई दिन रविवार सुबह 10 बजे अंबाला सिविल हॉस्पिटल की डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में और अंबाला के विधायक असीम गोयल जी के सानिध्य में पार्षद मनीष आनंद मन्नी के प्रयासों से इस स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। वार्ड के काफी संख्या में लोगो ने लाभ उठाया।इस कैंप में सिविल हॉस्पिटल अम्बाला शहर के डॉक्टर रोबिन आनंद, डॉक्टर अरविंद शर्मा डॉक्टर रमणीक शर्मा डॉक्टर जोगिंदर शर्मा, फार्मेसी ऑफिसर सचिन कुमार और फार्मेसी ऑफिसर अमरजीत सिंह द्वारा चैकअप किया गया। इस कैंप में पानी साफ करने वाली गोलियां ORS के पैकेट, पेट व चमड़ी से संबंधित दवाइयां निशुल्क वितरित की गई। पार्षद मनीष आनंद(मन्नी) द्वारा यह भी बताया गया की वार्ड नंबर 3 में मुहिम चलाई जाएगी कि घर घर जाकर लोगों को क्लोरीन टैबलेट बांटी जाएगी ताकि लोग पीने के पानी से होने वाली बीमारी से बच सकें इसके अलावा पार्षद के साथ, राम पाल कपूर जी, , राजीव कुमार जी,भैरव जी,टी आर शर्मा जी, अमरनाथ कश्यप जी, राम राम काला कश्यप जी, लाल चंद जी, अरविंद शर्मा जी, अमित जैन जी, हरी ओम जी, मनोज शर्मा जी, सचिन कुमार, संजीव कुमार, विशाल (बाबू ) व अनुराग (बबलू), अमनदीप सिंह, शंटी कुमार,केशव केसर, और वार्ड न 3 के गणमान्य व्यक्ति थे