अंबाला। अंबाला शहर के अर्बन एरिया के साथ साथ ग्रामीण एरिया में विनोद शर्मा के दिशा निर्देश पर टीमें लगातार लोेगों को राहत पहुंचाने काम कर रही है। बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे खैरा के रहने वाले बिंदर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा को फोन कर अपनी प्रोब्लम बताई। बिंदर ने विनोद शर्मा को बताया कि बाढ़ का पानी एकदम उनके गांव में आ गया था और उन्हें अपने पशुओं को बचाने के लिए दूसरी मंजिल पर पशुओं को पहुंचा दिया, लेकिन अब नीचे उतारे में दिक्कत आ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने परिवार की पीड़ा को समझा और तुरंत बिंदर खैरा की मदद करने के आदेश दिए।
इस दौरान विनोद शर्मा के निजी सचिव नरेश सहगल गांव खैरा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद यह स्पष्ट हो पाया कि घर की दूसरी मंजिल पर 2 गाय और 3 भैंसों के साथ साथ 3 भैंसों के कटड़े है। जिसके बाद फैसला लिया गया कि केवल के्रेन की मदद से ही इन पशुओं को दूसरी मंजिल से नीचे उतारा जा सकता है। जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के आदेशों की पालना करते हुए के्रेन को बुलाकर बेहद सुरक्षित तरीके से भी पशुओं को दूसरी मंजिल से नीचे उतारा गया। जिसके बाद बिंदर खैरा ने शर्मा परिवार का धन्यवाद किया और कहा कि अंबाला के लोगों पर जब भी कोई आपदा आई है, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा व उनका परिवार हमेशा मदद के लिए आगे आकर खड़ा हो गया है।