मोहनपुर रोड पर बंध का 100 फीसदी कार्य पूरा, राजकीय स्कूल के साथ रेलवे अंडर ब्रिज से निकाला पानी, आवाजाही शुरू, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें विशेष फोकस रखकर कर रही है कार्य
शाहबाद 21 जुलाई एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि बाढ़ का पानी शाहबाद के कई फीडरों में भर गया था। जिसके कारण जनहित को जहन में रखते हुए बिजली की सप्लाई को रोकना पड़ा था, लेकिन अब सभी फीडर से पानी की निकासी करवा दी गई है और सभी फीडर से बिजली की सप्लाई भी चालू कर दी गई है। अब फिर से लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने शुक्रवार को बातचीत करते हुए कहा कि बाढ़ के दौरान उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों ने दिन रात मेहनत करके लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने का काम किया। इस बार शहरी क्षेत्र को भी बाढ़ के पानी ने काफी प्रभावित किया और फीडरों में पानी जाने के कारण जनहित को ध्यान में रखते हुए बिजली सप्लाई को अस्थाई तौर पर बाधित किया गया था, लेकिन जैसे-जैसे फीडर से पानी की निकासी का कार्य पूरा होता रहा वैसे-वैसे फीडर से बिजली की सप्लाई को शुरू किया गया। अब प्रभावित क्षेत्रों के सभी फीडर से बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई है।
एसडीएम ने कहा कि मोहनपुर की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर राजकीय स्कूल के साथ रेलवे लाईन के नीचे वाले पुल से पानी की निकासी का कार्य पूरा करवा दिया गया है। अब इस सडक़ से वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया है। इतना ही नहीं मोहनपुर रोड पर जो बंध टूटा हुआ था उसको पूरा करवा दिया गया है। अब इस बंध पर चल रहे कार्य को पूर्णत्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी से जो भी क्षेत्र प्रभावित हुआ था उस प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को हैलोजन टैबलेट, बिल्चिंग पाउडर और क्लोरीन का प्रयोग करने के बारे में जागरूक कर रही है। इसके अलावा सभी लोगों के स्वास्थ्य की घर-घर जाकर जांच की जा रही है तथा लोगों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *