कुरुक्षेत्र 22 जुलाई उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष शांतनु शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में कार्य कर रही जिला सेंटजॉन शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशनुसार तथा जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से एक दिवसीय बेसिक प्राथमिक सहायता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा में किया गया। प्राथमिक सहायता प्रवक्ता किरण कश्यप ने सडक़ सुरक्षा, नशा मुक्ति, दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को समय पर प्राथमिक उपचार की जानकारी देते हुए कहा कि सडक़ दुर्घटना में प्राथमिक उपचार न मिल पाने से बहुत से घायल दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ देते है। उन्होंने विधार्थियो को अस्पताल पहुंचने से पहले मौके पर ही प्राथमिक उपचार करने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि समय आने पर हम किसी का अमूल्य जीवन बचा सकते है। इसके लिए हमें स्वयं प्राथमिक उपचार करना आना चाहिए। हार्ट अटैक आने, बेहोशी की स्थिति में सांस न लेने पर सीपीआर विधि से रोगी का बचाव कैसे करे, रक्त स्त्राव को रोकना, हड्डी टूटना, जलना, बिजली करंट, अघात, लू लगना, मिर्गी का दौरा के प्राथमिक उपचार के गुर प्रेक्टिकल माध्यम से सिखाए स्कूल की प्रिंसिपल रविंद्र पाल सिंह तथा अन्य अध्यापक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे स्कूल के नोवी से बाहरवि कक्षा के लगभग 578 विधार्थियो ने भाग लिया सहायता करने, सडक़ सुरक्षा के नियमो का पालन करने तथा नशा मुक्त भारत बनाने में सहयोग करने की शपत ली तथा रेड क्रास का आजीवन सदस्य बन कर कैसे मानवता की सेवा में सहयोगी बन सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी ली। डॉ सुनील कुमार सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने बताया कि प्राथमिक सहायता कार्यक्रम जिला के लगभग दर्जनों स्कूलों में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के तहत सभी विद्यार्थी अध्यापकों द्वारा प्राथमिक सहायता की संपूर्ण से जानकारी दी गई।