विभिन्न टीमें समय समय पर आमजन को करती रहती हैं जागरूक : डीएसपी तरुण सैनी।
लाड़वा 22 जुलाई (विजय कौशिक) : लाड़वा के उप पुलिस अधीक्षक तरुण सैनी  ने कहा कि कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में उनकी पहली प्राथमिकता नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर नकेल डालने की है।  ताकि युवा वर्ग नशे की दलदल में जाने से बच सके।
   डीएसपी तरुण सैनी शनिवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहे और नशा तस्करों की गुप्त सूचना पुलिस को दे ताकि नशे के धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस का एक उद्देश्य और है की युवा शक्ति को राष्ट्रहित में इस्तेमाल किया जा सके ताकि देश और उन्नति कर सकें। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को वाहन चलाने के लिए कतई ना दे क्योंकि नासमझी के कारण बच्चे वाहन तेज चलते हैं, जो दुर्घटना का कारण बनते हैं। डीएसपी तरुण सैनी ने कहा कि नशा बर्बादी का घर है, जो घरों को तोड़ देता है, इंसान को गलत रास्ते पर ले जाता है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे लोगों की समस्याओं जल्दी से जल्दी  समाधान करें ताकि पीड़ित को उचित न्याय मिलने के अलावा जनता में पुलिस के प्रति निष्ठा की भावना पनप सके। उन्होंने कहा कि जनता के जान-माल व इज्जत की सुरक्षा करना पुलिस की नैतिक जिम्मेदारी है। जिसमें पूरी सफलता  के लिए लिए लोगों के सहयोग की अति आवश्यकता होती है।  उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना पुलिस कभी भी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकती है। इसलिए जनता का भी दायित्व बनता है कि वह पुलिस को अपना रचनात्मक सहयोग दे ताकि पुलिस जनता को पूर्ण सुरक्षा व सहयोग दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *