छोटे किसानों को निशुल्क दी जाएगी धान की पौध : कवलजीत अजराना
कुरुक्षेत्र/पिहोवा, 22 जुलाई। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित लोगों के लिए एचएसजीएमसी सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है। ऐसे क्षेत्र जहां पानी की सबसे अधिक मार हुई है। वहां लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। किसान रेस्ट हाउस पिहोवा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एचएसजीएमसी प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि जिन गांवों में पानी उतरने के बाद बीमारी फैलने का अंदेशा है, वहां एचएसजीएमसी अपने स्तर पर मेडिकल कैंप लगा कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाएगी और उन्हें निशुल्क दवाइयां दिलवाने का काम भी करेगी। इसके साथ-साथ गांवों में कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का पानी की वजह से जान माल एवं आर्थिक नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए भी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी प्रयास करेगी। इसके अलावा कल से राशन वितरण का अभियान भी शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए एचएसजीएमसी के निर्देश पर 50 एकड़ धान की पौध बिजाई करवाई गई है। छोटे किसानों को निशुल्क यह पौध दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अमृतधारी सिख बच्चों एवं गरीब परिवारों के छात्रों को शिक्षित बनाने के लिए एचएसजीएमसी प्रदेश भर में स्कूल खोलेगी। इसी कड़ी में 3 स्कूल एवं 2 कॉलेज पहले से ही शुरू किए जा चुके हैं, जिसमें जरूरतमंद लोगों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कराह साहिब के कुपियां प्लाट में कमेटी लगातार राशन पहुंचाने का काम कर रही है। इसके अलावा भी जहां जरूरत होगी, कमेटी के सेवादार सेवा भाव से कार्य करेंगे। इस अवसर पर जत्थेदार सतपाल सिंह रामगढ़िया, नरेंद्र गिल, तेजेंद्र सिंह मक्कड़, परमजीत सिंह छज्जूपुर, मैनेजर गुरशेर सिंह, गुरपाल सिंह, स्वर्ण सिंह, हरदेव सिंह, सुरिंद्र सिंह, अंग्रेज सिंह, भाग सिंह, अमरिंदर सिंह, हरपाल सिंह, रणजीत सिंह, नरवैर सिंह, हरविंदर सिंह, अजमेर सिंह आदि मौजूद रहे।