कुरुक्षेत्र। ह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने मंगलवार को अंतर विश्वविद्यालय प्रवासन प्रमाण पत्र(इंटर यूनिवर्सिटी माइग्रेशन सर्टिफिकेट), स्थानांतरण प्रमाण पत्र (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) व अनापत्ति प्रमाण पत्र ऑनलाइन देने के मॉडयूल का आईयूएमएस पोर्टल पर शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए डिजीटलाईजेशन विश्वविद्यालय की पहली प्राथमिकता है। अब अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपना अंतर विश्वविद्यालय प्रवासन प्रमाण पत्र/स्थानांतरण सर्टिफिकेट व अनापत्ति प्रमाण पत्र अपने लॉग-इन से ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। जो विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय में आगे पढ़ना नही चाहते है या फिर जिन्होंने अपना कोर्स बीच में छोड़ दिया है अथवा फेल है, वे विद्यार्थी प्रवासन प्रमाण पत्र/स्थानातंरण प्रमाण पत्र (माईग्रेशन/ट्रांसफर सर्टिफिकेट) लेने के लिए पात्र है।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि जो विद्यार्थी एक साथ दो कोर्स करना चाहते है जैसे एक कोर्स कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से तथा दूसरा कोर्स किसी दूसरे विश्वविद्यालय से, वे विद्यार्थी अनापत्ति प्रमाण पत्र (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) ले सकते हैं। अंतर विश्वविद्यालय प्रवासन/स्थानातंरण व अनापत्ति प्रमाण पत्र ऑनलाईन प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी iums.kuk.ac.in वेबसाईट पर जाकर गेस्ट यूज़र पोर्टल के लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करके आवेदन कर सकते हैं। जरूरी दिशा-निर्देश आईयूएमूएस के लॉग-ईन व विश्वविद्याल्य की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर प्रो. प्रदीप कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह, डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, सहायक कुलसचिव संदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
केयू कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया ऑनलाइन माइग्रेशन सर्टिफिकेट मॉडयूल का आईयूएमएस पोर्टल पर शुभारंभ
डॉ. राजेश वधवा