कुरुक्षेत्र 6 जुलाई सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष का पहला राउंड आगामी 7 अगस्त से 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंद्रधनुष का दूसरा राउंड 11 सितम्बर से 16 सितम्बर व तीसरा 9 से 14 अक्टूबर 2023 को चलाया जाएगा । इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का हैड काउंट सर्वे  करवाया जाना है । यह कार्य एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हेल्पर व शहरी क्षेत्रों में एनजीओ वाह फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध  करवाये गये स्वयं सेवकों के द्वारा घर-घर जाकर पूर्ण किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे करवाकर छूटे हुए बच्चों व आंशिक टीकाकरण वाले बच्चो की पहचान कर उनका व गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण करवाया जाएगा, जिसके तहत टीमो द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने  आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने घर/क्षेत्र मे आने वाली टीमो को पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएं ताकि जिले मे सभी बच्चो व गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *