कुरुक्षेत्र 6 जुलाई जिला सूचना अधिकारी विनोद सिंगला ने बताया कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में आम जनता की सहायता के लिए तैयार किया गया एप हैल्प दॉ निडी काफी कारगर सिद्ध हो रहा है।
डीआईओ विनोद सिंगला वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के वीसी हाल में समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को हैल्प दॉ निडी एप की जानकारी देने उपरांत बातचीत कर रहे थे। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कहा कि हैल्प दॉ निडी एप को आप अपने मोबाइल फोन में प्रयोग कर सकते है, उन्होंने इस एप की बारीकी से जानकारी देते हुए बताया कि एनआईसी की तरफ से इसके लिए एक व्यक्ति की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है। जब भी कोई हैल्प दॉ निडी एप प्रयोग करेगा तो सम्बन्धित व्यक्ति को संबंधित सहायता के लिए नोटिफिकेशन भी आएगा।
डीआईओ ने बताया कि इस एप के जरिए जरूरतमंद लोगों को इमरजेंसी सेवाएं दी जा रही है। जब भी हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति को देखते है तो मन में भाव आता है कि हम उनकी हेल्प करे लेकिन हम समय और संसाधनों की कमी के कारण हम मदद नहीं कर पाते। लेकिन अब एप्प के जरिए एक्सीडेंट, बाल श्रम, घायल पशु, गुमशुदा बच्चों, रक्तदान आदि कार्यों में जरूरतमंद की मदद कर सकते है। इस एप्प का उद्देश्य सिर्फ इतना ही है कि इस एप्प के मंच के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को हर संभव मदद मुहैया करवाई जाए और समाजसेवी संस्थाएं मदद के लिए आगे आ सके। इस एप्प का जरूरतमंद लोगों को फायदा होगा और एप्प के बनाने के उद्देश्य भी सार्थक होंगे।
इस अवसर पर डिप्टी डीआईओ भारती, कृष्ण पंचाल,रामधारी शर्मा, भाजपा नेत्री रेणू खुंगर, सुशील चौधरी, सुभाष, जोगिन्द्र, अजीत, गौरव, नवनीत आदि उपस्थित थे।