विभिन्न स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, बच्चों के साथ-साथ आमजन को किया गया जागरुक
पिहोवा 5 जुलाई – पुलिस प्रशासन कुरुक्षेत्र द्वारा उपमंडल पिहोवा के डीएवी स्कूल में साईबर क्राईम से बचाव हेतु राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राहगिरी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से बच्चों ने भाग लिया तथा रंगारंग प्रस्तुतियां देकर आए हुए लोगों को साईबर क्राईम से बचने का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम तथा डीएसपी रजत गुलिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर एसडीएम सोनू राम ने राहगिरी कार्यक्रम में आए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा अभिनंदन किया।
एसडीएम सोनू राम ने सभी स्कूली बच्चों, गणमान्य व्यक्तियों तथा अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन डीएवी स्कूल पिहोवा में किया गया। राहगिरी कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य भावी पीढ़ी को साईबर क्राईम के प्रति जागरुक करने का है। इसके अतिरिक्त उन्हें ट्रैफिक नियमों तथा नशा मुक्ति के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। एसडीएम सोनू राम ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया ने सभी आयु वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। सोशल मीडिया कुछ हद तक लाभदायक होने के साथ-साथ हानिकारक ज्यादा है क्योंकि सोशल मीडिया के इस्तेमाल से हमारे समय की बहुत हानि हो रही है। इस वक्त सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बहुत संख्या में लोगों को उनकी बैंक डिटेल लीक होने की वजह से उनके पैसों का नुकसान झेलना पड़ता है। इसके अतिरिक्त आज की पीढ़ी को अत्याधिक मोबाइल की लत लग चुकी है, जो उनके बचपन से उनके खेलने-कूदने के दिनों को भी खत्म कर रही है। बच्चे सोशल मीडिया के आदि बन चुके हैं और अपना समय गवां रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों को ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए जागरुक किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे नशे से स्वयं को बचाएं। यह न केवल उनका आज खराब करेगा, अपितु उनके पूरे भविष्य पर भी असर डालेगा। इसलिए किसी के बहकावे में आकर स्वयं का नुकसान न करें।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार का मिशन भारत को नशा मुक्त बनाना है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की निर्देशानुसार आज पूरे प्रदेश में राहगिरी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को नशामुक्ति, यातायात नियमों, साइबर क्राइम से  बचने के गुर सिखाऐ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन और प्रशासन का सहयोग यदि आमजन भी करे तो इन कुरीतियों को समाज से जड़ से ही खत्म किया जा सकता है। समाज में फैली इन बुराईयों को खत्म करने की शुरूआत प्रत्येक जन को स्वयं से ही करनी होगी। केवल नियम बनाने से ही सब कुछ नहीं होता, उन नियमों का सख्ती से पालन करना भी अनिवार्य है। एसडीएम सोनू राम ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद के कलाकारो द्वारा साइबर क्राइम पर आधारित नाटक दिखा कर बच्चों को जो जागरुकता का पाठ पढ़ाया है, इससे आशा है कि बच्चे बहुत कुछ सिखेंगे तथा अमल में लाएंगे। इसके अतिरिक्त अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा वाणी ने हरियाणवी डांस की प्रस्तुति दी। इस मौके पर डीएवी स्कूल द्वारा पंजाबी भांगड़ा और हरियाणवी डांस की प्रस्तुति दी गई। डीएवी स्कूल के म्यूजिक टीचर सर्वजीत सिंह सोढ़ी ने तू माने या ना माने दिलदारा गीत की प्रस्तुति दे कर सभी का मनोरंजन किया।
डीएसपी रजत गुलिया ने सभी अधिकारियों, स्कूली बच्चों तथा गणमान्य व्यक्तियों व पुलिस विभाग के अधिकारियों का स्वागत करते हुए स्कूल एडमिनीस्ट्रेशन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि साईबर जागरुकता कार्यक्रम एक सीमित क्षेत्र में नहीं बल्कि पूरे देश में आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य लोगों को साईबर क्राईम से होने वाले नुकसानों से बचाना है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रत्येक मास के पहले बुधवार को साईबर जागरुकता राहगिरी कार्यक्रम मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को उदाहरण देते हुए कहा कि सभी को साईबर हाईजीन रखना चाहिए, जिसका अर्थ है कि अपने पासवर्ड को निरंतर बदलते रहें, जहां कहीं आपने अपना पासवर्ड इस्तेमाल किया, उसकी हिस्ट्री को तुरंत डिलिट करें ताकि कोई और हमारी ईमेल या निजी डाटा का दुरुपयोग न कर सके। सार्ईबर क्राईम के लिए हैल्पलाईन नम्बर 1930 पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। डीएसपी ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम के तहत लोगों को नशे से मुक्ति के लिए भी जागरुक किया जाता है। देश का युवा देश का भविष्य है। यदि युवा अभी से स्वयं को नशे से मुक्त रखेंगे तो देश का भविष्य उनके हाथ में सुरक्षित रहेगा। उन्होंने आए हुए सभी बच्चों को कहा कि हमारे प्रदेश की पहचान नशा नहीं है। हमारे प्रदेश को देशों में देश हरियाणा-जहां दूध दहीं का खाना के नाम से जाना जाता है। अपने खान-पान को सदैव सादा व स्वच्छ रखें तथा स्वयं को नशे से दूर रखें। हमेशा जीवन में वे लोग ही कामयाब होंगे, जो स्वयं को गलत चीजों से दूर रखेंगे। उन्होंने आए हुए सभी लोगों से कहा कि नशे से मुक्ति के लिए प्रत्येकजन को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
उन्होंने बच्चों को बताया कि नशा फैलने की वजह से आज हमारा पड़ोसी राज्य काफी पिछड़ चुका है। वो राज्य जो सभी नेशनल व इंटरनेशनल खेलों में हमेशा आगे हुआ करता था, आज नशे की चपेट में युवा पीढ़ी बर्बाद होती जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य दूध दही के खाने से जाना जाता है। अच्छा खान-पान होने के कारण हरियाणा ने बहुत से ऐसे खिलाड़ी देश को दिए हैं जो न केवल राष्टï्रीय बल्कि अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं तथा देश में गोल्ड मेडल ला रहे हैं। इसलिए हम सभी को अपने जीवन में अच्छी आदतें डालनी चाहिए ताकि हम अपना व अपने देश का नाम रोशन कर सकें। राहगिरी कार्यक्रम में यातायात डीएसपी प्रदीप कुमार ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के जो नियम हैं उनकी अवहेलना न करें। बिना लाइसेंस ड्राइविंग न करें, रेड लाइट होने पर रुकें व ग्रीनलाइट होने पर ही सडक़ पार करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि ओवरस्पीड में वाहन को न चलाएं। तेज गति से वाहन चलाना कोई गर्व की बात नहीं होती। इससे केवल दुर्घटना ही होती है। वाहन उतनी की स्पीड पर चलाएं, जिससे कोई नुकसान न हो। स्पीड पर वाहन चलाते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि इमरजेंसी ब्रेक लगाने से पहले 70 मीटर से 100 मीटर की दूरी अवश्य होनी चाहिए ताकि दूसरे वाहन वालों को भी कोई नुकसान न हो। राहगिरी कार्यक्रम में मंच का संचालन पुलिस पीआरओ नरेश कुमार हरिकेश ने किया। इस अवसर पर एसएचओ कुलदीप सिटी, जीत सिंह सदर, प्रदीप पुनिया झांसा, खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र गर्ग, नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, रामधारी शर्मा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड सदस्य, मनमोहन चक्रपाणि, हानु चक्रपाणि और पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी तथा डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल एनसी बंसल सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *