हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में पतंजलि योग सूत्र स्मरण-उच्चारण प्रतियोगिता आयोजित, गीता निकेतन विद्या मंदिर, सेक्टर-3 विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
कुरुक्षेत्र 3 जुलाई हरियाणा योग आयोग के संकल्पित, कर्मठ एवं ऊर्जावान चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य के सुयोग्य निर्देशन उपायुक्त कुरुक्षेत्र शांतनु शर्मा आईएएस के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ सुदेश जाटियान के सुप्रबंधन में सोमवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में गीता निकेतन विद्या मंदिर सेक्टर-3 विद्यालय में एक जिला स्तरीय पतंजलि योग सूत्र स्मरण-उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रात: वंदना सत्र में उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के अंतर्गत योग संस्थाओं की ओर से भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत) की हरियाणा प्रांत इकाई के प्रांतीय प्रैस प्रवक्ता एवं विद्यालय प्रबंधक गुलशन कुमार ग्रोवर, भारतीय योग संस्थान के ही ब्रह्मसरोवर योग जिला के जोन प्रधान डॉ ओम प्रकाश शास्त्री, पतंजलि योग समिति के जिला कोषाध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य जयप्रकाश पंवार, एवं आयुष विभाग से जिला आयुष योग विशेषज्ञ मनजीत ढुल तथा आयुष योग सहायक भीम सिंह उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक गुलशन ग्रोवर ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी गुरुजनों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों का परिचय करवा कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। वंदना सत्र में सबसे पहले विद्यालय आचार्या कविता दत्त ने छात्रों को बताया कि आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा क्यों कहते है। इसके बाद कक्षा अष्टम् की छात्रा राधिका ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला।
विद्यालय प्रबंधक गुलशन ग्रोवर ने छात्रों को योग का महत्व बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को भ्रामरी प्राणायाम करवाया तथा प्रतिदिन योगाभ्यास करने की शपथ दिलवाई। इसके पश्चात विद्यालय आचार्या रश्मि कल्याण ने मंच की अनुमति से जिला स्तरीय पतंजलि योग सूत्र स्मरण-उच्चारण प्रतियोगिता करवाई जिसमें कक्षा षष्टम से अष्टम तक के पूर्वाभ्यास में चयनित 13 छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। प्रतियोगिता में विद्यालय की छठी कक्षा की छात्रा बहिन सिया ने कंठस्थ 16 योग सूत्रों का मधुर कंठ से सुंदर व स्पष्ट उच्चारण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा अष्टम् के छात्रों भैया कर्तव्य व विनायक ने प्रतियोगिता में क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा अष्टम की ही छात्रा जसप्रीत कौर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ ओम प्रकाश, गुलशन कुमार ग्रोवर, जय प्रकाश पंवार व विद्यालय आचार्य विनीत कुमार शामिल थे।
डॉ ओम प्रकाश ने सभी विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सराहते हुए उनके प्रदर्शन को और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव दिए। प्रधानाचार्य सुमित कुमार ने विद्यालय आगमन पर सभी महानुभावों का धन्यवाद किया तथा सभी विजेताओं को बधाई दी व अन्य प्रतिभागियों को और अधिक परिश्रम करने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों द्वारा सामुहिक देशभक्ति गीत के साथ प्रतियोगिता का सुंदर समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्या, आचार्य, स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। जिला आयुष अधिकारी डॉ सुदेश जाटियान ने बताया कि तहसील स्तर पर भी 4 से 10 जुलाई तक यह प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी।