अंबाला। प्रापर्टी आईडी में गलतियां होने के कारण लगातार लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अंबाला शहर नगर निगम द्वारा दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें लोगों की प्रापर्टी आईडी को ठीक किया जा रहा है। इसी कड़ी में अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने लगाए गए कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रापर्टी आईडी को ठीक करने के लिए यह कैंप लगाए गए हैं, इस सुविधा का लोगों को लाभ मिल रहा है। पहली बात यह है कि गलती होनी नहीं चाहिए थी यदि हुई है तो इसका सुधार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 1 से 5 के लिए जग्गी कॉलोनी स्थित कम्युनिटी सैन्टर में, वार्ड नम्बर 6 से 10 के लिए नगर निगम कार्यालय अम्बाला शहर में, वार्ड नंबर 11 से 15 के लिए नगर निगम कार्यालय अंबाला शहर में तथा वार्ड नम्बर 16 से 20 के लिए सैक्टर-9 स्थित कम्युनिटी सैन्टर में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।