विधायक सुभाष सुधा ने नप और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जारी किए निर्देश, निर्माण कार्य की गुणवत्ता को निर्धारित करने का लिया निर्णय
कुरुक्षेत्र 28 जून विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि लोगों के प्रमाण पत्र के बाद ही सरकारी एजेंसियां ठेकेदारों को सडक़ निर्माण की राशि का भुगतान करेंगी। अगर लोग सडक़ों और गलियों के निर्माण कार्य की गुणवता से संतुष्ठï नहीं है तो संबंधित एजेंसी ठेकेदार की राशि का भुगतान नहीं करेगी। इन आदेशों की पालना करने के आवश्यक दिशा-निर्देश नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जारी कर दिए गए है।
विधायक सुभाष सुधा ने सर्किट हाउस में बातचीत करते हुए कहा कि नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग की तरफ से शहर और गांवों की सडक़ों और नालियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य की गुणवता को चैक करने के लिए हमेशा अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए जाते है, लेकिन देखने में आया है कि शहर में गलियों और सडक़ों के निर्माण कार्य को लेकर लोगों ने सामग्री की गुणवता पर कुछ प्रश्न चिन्ह लगाए है। इन तमाम पहलुओं को जहन में रखते हुए नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि गलियों और सडक़ों के निर्माण कार्य की सामग्री की गुणवता में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जा सकता है। अगर किसी भी स्तर पर कोई कमी पाई जाती है तो कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नप और पीडब्लयूडी के अधिकारियों को अब दौबारा सख्त आदेश दिए गए है कि गलियों और सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात ठेकेदार को तभी भुगतान किया जाए, जब संंबंधित क्षेत्र के अधिकतर लोग निर्माण कार्य की गुणवता से संतुष्ठï हो। इस प्रमाण पत्र के बाद ही नप और पीडब्लयूडी ठेकेदारों की बकाया राशि का भुगतान जारी करेगी। अगर लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाया तो एजेंसी ठेकेदार की राशि का भुगतान नहीं करेगी। इसके लिए बकायदा संबंधित एजेंसी लोगों की शिकायत के अनुसार सामग्री की जांच करेगी और लैब के रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई करेगी। अगर निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी सामने आती है तो एजेंसी संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाएगी।
विधायक ने कहा कि पिछले 9 सालों से थानेसर हल्के का चहुंमुखी विकास लगातार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के माध्यम से थानेसर हल्के के लोगों की मूलभूत सुविधाओं को जहन में रखकर विकास कार्यों को पूरा करने का काम किया जा रहा है। इस हल्का में करोड़ों रुपए की राशि से विकास कार्य पूरे करवाए जा चुके है। इस शहर के विकास में कमी नहीं आने दी गई और आने वाले वर्षों में भी थानेसर हल्के में विकास का कारवां यूहीं चलता रहेगा। इस शहर के लोगों की आशा के अनुरूप और लोगों को साथ लेकर विकास कार्य करवाएं जा रहे है और आगे भी करवाए जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने हमेशा थानेसर हल्के के विकास पर फोकस रखकर छोटी और बड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *