कुरुक्षेत्र 28 जून हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों सुमन राणा व गणेश कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण अधिकारी इन्दु शर्मा, संरक्षण अधिकारी (संस्थागत) रीचा शर्मा, बाल कल्याण समिति के चेयरमैन कृष्ण कुमार व सदस्य जोगिन्द्र सिंह द्वारा उदयन केयर होम कुरुक्षेत्र व जीवनमय विश्वास बाल आश्रम लाडवा का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान दोनों संस्थानों में बाल देखरेख संस्थानों का रिकॉर्ड बैंक किया गया।
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों द्वारा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाल देखरेख संस्थानों में आने वाले सभी बच्चों को सृजनात्मक, रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाई जाए। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों व खेलों में भाग लेने बारे प्रेरित किया जाए। बाल देखरेख संस्थान के स्टाफ को बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने बारे भी निर्देश दिए गए। बाल देखरेख संस्थानों के इंचार्ज द्वारा बाल देखरेख संस्थानों में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर दोनो बाल देखरेख संस्थानों का स्टाफ भी उपस्थित रहा।