कुरुक्षेत्र, 25 जून।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के लिए नए हल्के बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। इसके साथ ही सिख मतदाताओं की नई सूची भी तैयार की जानी है। इसलिए हरियाणा की सिख संगत अपनी वोट बनवाएं, ताकि गुरुद्वारा प्रबंधन के लिए होने वाले चुनावों में वे साफ़ सुथरी छवि वाले, जुझारू उम्मीदवारों का चयन कर सके। दिल्ली से यमुनानगर जाते समय यहां के पीपली रेस्ट हाउस में कुछ देर के लिए रुके मनजिंदर सिंह सिरसा का कुरुक्षेत्र की सिख संगत ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें सिख समाज के समक्ष आ रही कुछ समस्याओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। सिरसा ने कहा कि जब तक हरियाणा के सिख राजनीतिक रूप से सुदृढ़ नहीं होंगे, तब तक उनका उत्थान संभव नहीं है। इसलिए सर्वप्रथम हरियाणा के सिखों को जागरूक होकर अपनी वोट बनवाने होगी और तत्पश्चात शिक्षित, ईमानदार एवं जुझारू उम्मीदवारों का चयन करना होगा। सिरसा में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का गठन करके यहां के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान का प्रबंध उनके हवाले करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनकी दूरगामी सोच का परिणाम है कि बिना किसी विवाद के हरियाणा के गुरुद्वारा साहिबान की सेवा इस नवगठित कमेटी को मिली है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने उन्हें बताया कि कमेटी के प्रधान महंत कर्मजीत सिंह सेवापंथी और महासचिव गुरविंद्र सिंह धमीजा के मार्गदर्शन में अल्प कार्यकाल में ही यहां के सभी गुरुद्वारा साहिबान की आमदन में वृद्धि हुई है और यहां पर संगत के लिए आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सरबजीत सिंह विर्क व श्री हेमकुंड साहिब सेवा सोसायटी के चेयरमैन तजिंदर सिंह मक्कड़ सहित सिख समाज के गणमान्य जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *