पिहोवा/इस्माइलबाद 25 जून राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पिहोवा व इस्माईलाबाद में सडक़ों के नवीनीकरण कार्य को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। इस्माईलाबाद के बीचो बीच गुजर रही सडक़ को भी जल्दी दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। जिसका काम लगातार जारी है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ों के दुरुस्तीकरण का कार्य भी तेज कर दिया गया है।
राज्य मंत्री संदीप सिंह इस्माईलाबाद तथा पिहोवा के डेरों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि अकेले पिहोवा क्षेत्र में लगभग 15 करोड़ रुपये से पहले चरण में 24 सडक़ों के नवीनीकरण का काम किया जा रहा है। पिहोवा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में एक साथ 24 सडक़ों के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया हो। राज्य मंत्री ने बताया कि इस्माईलाबाद क्षेत्र में भी गांव चम्मू कला, ठसका मीराजी सहित पूरे क्षेत्र में सडक़ों का कार्य शुरू किया जा रहा है। इन सडक़ों को कुछ माह के अंदर तैयार कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार पिहोवा क्षेत्र में 20 सडक़ों के सुदृढ़ीकरण के लिए काम शुरू किया गया है। इन सडक़ों की लंबाई 48.93 किलोमीटर है। इनके सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग 10 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा चार कच्चे रास्तों दीवाना से अधोया, नैसी से डेरा वीरभान, अर्जुन सैनी तक, गढ़ी सिंघा से सिंहपुरा और ठस्का मीराजी से जलबेहड़ा तक सडक़ निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दी है। इनकी लंबाई 9. 91 किलोमीटर है। इन रास्तों को पक्का करके यहां सडक़ निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।
राज्य मंत्री ने बताया कि गांव स्योंसर से रामगढ़ रोड, रामगढ़ रोड से कक्योर माजरा, मुर्तजापुर से सैंसा, थाना मांगना रोड से खेड़ी शीशगरां, थाना से रसूलपुर, लोटनी से गंगहेड़ी, कंथला से चनालहेडी, टिकरी से जुरासी कला, चोपड़ा फार्म गलेढ़वा से हजारी प्लाट, हजारी प्लाट से सतौडा, डेरा फतेह सिंह से डेरा कर्म सिंह रंधावा, कलसा से डेरा दयाल वाला, डेरा बाजीगरां से डेरा महाशयां, दीवाना से ठरू प्लाट, चंडीगढ़ फार्म से लाडवा फार्म, मुर्तजापुर से चंडीगढ़ फार्म, बाखली से झींवरहेडी, चुनियां फार्म से नानकपुरा, सारसा से संधौली हेड, रुआं से नानकपुरा, दीवाना से अधोया, नैसी से डेरा वीरभान, राम सिंह, अर्जुन सैनी तक, गढी सिहां से सिंहपुरा राजबाहे के साथ व ठसका मीरांजी से जलबेहड़ा आदि तक लगभग 58 किलोमीटर से भी अधिक कि इन सडक़ों का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। इस्माईलाबाद की 10 अनऑथराइज्ड कॉलोनियों को भी ऑथराइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए नगर पालिका ने सभी औपचारिकताएं पूरी करके फाइल भिजवा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *