मीडिया से वार्ता में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बोले-2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की होगी ऐतिहासिक जीत।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में एक समान हुए है विकास के काम, सरकार सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास के ध्येय के साथ कर रही है काम।
नारायणगढ़, 24 जून। हरियाणा के परिवहन, खान एवं भूविज्ञान मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कुछ विपक्षी दलों ने मिलकर मोदी रोको अभियान शुरू किया है। जिसमें वे सफल नहीं होगें। देश की जनता आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की कायल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही आज विश्व में भारत के मान-सम्मान में वृद्धि हुई है और भारत को तवज्जो दी जा रही है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज यहां मीडिया से वार्ता कर रहे थे। वे यहां अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला अम्बाला के तत्वाधान में नारायणगढ़-साढौरा रोड पर स्थित गांव डैहर में नवनिर्मित भगवान परशुराम मंदिर में भगवान शिव परिवार, हनुमान जी एवं भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना समारोह में बतौर मुख्यतिथि समलित होने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का विपक्ष के वहीं लोग विरोध कर रहे है जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है और कुछ तो जेल में रह कर आये है और कुछ जेल जाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी।
अम्बाला से नारायणगढ़ मार्ग पर सायं 7.30 बजे के बाद बस चलवाने के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि आज हरियाणा रोडवेज के बेडे में 5100 बसे है और लोगों की मांग अनुसार बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में एक समान विकास के काम हुए है और सरकार सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास के ध्येय के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को मैरिट के आधार पर योग्यता के आधार पर नौकरीयां मिली है। सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के चिंतन के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए काम किया है।