अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को किया काबू, हथियार बरामद
कुरूक्षेत्र। जिला पुलिस ने गोली मारकर डॉ. की हत्या करने के आरोपी डॉ. चन्देशवर को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार। जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर डॉ. राजन की हत्या करने व खुद की पत्नी को घायल करने के आरोपी डॉ. चन्देशवर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि थाना सदर थानेसर पुलिस को दिए अपने बयान में डॉ उषा सैनी वासी मकान नम्बर 435 सेक्टर 2 कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह पेशे से वेटरनरी डॉक्टर है। उसकी बहन कुसुम की शादी डाक्टर चन्देश्वर कपूर पुत्र चन्दा सिंह वासी पीपली कुरुक्षेत्र के साथ हुई थी। चन्देशवर कपूर का पिपली में कपूर नर्सिंग होम से क्लीनिक है। उसके पति राजन पुत्र डॉक्टर रामस्वरूप भी एक वेटरनरी डॉक्टर है। कुसुम सैनी का अपने पति डाक्टर चन्देश्वर के साथ पारिवारिक झगडा था। डाक्टर चन्देश्वर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था तथा उसके ऊपर शक करता था। कुसुम ने उनको बताया था की उसका पति चन्देशवर उसको जान से मारने की धमकी देता है । इसी पारिवारिक झगडे के चलते उसकी बहन कुसुम करीब 1 माह से उनके घर मकान नंबर 435 सेक्टर 2 कुरुक्षेत्र में रह रही थी। 22 जून 2023 को वह, उसका पति, उसकी बहन कुसुम व उसका बेटा अभिनव घर पर मौजूद थे। उसका बेटा अभिनव हमारे घर ऊपरी मंजिल पर सो रहा था । वह, उसका पति राजन व उसकी बहन कुसुम घर की लॉबी में बैठे हुए थे। समय करीब 7 बजे सुबह डाक्टर चन्देश्वर कपूर अपनी टाटा नैनो कार उनके घर पर आया। जिसके बाद वह, उसके पति, बहन कुसुम व डाक्टर चन्देश्वर घर की लॉबी में बैठ गये। डाक्टर चन्देश्वर काफी गुस्से में था वह अपनी पत्नी कुसुम को अपने घर जाने के लिए कहने लगा। जब उन्होंने चन्देशवर को शांत होने के लिए कहा तो चन्देशवर ने गुस्से में आकर अपनी पैन्ट से पिस्टल निकालकर उसके पति राजन व उसकी बहन कुसुम के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । जब उसने चन्देशवर का विरोध किया तो उसने उसे धक्का दे दिया और उसके उपर अपनी पिस्टल तान ली। वह डर के कारण कमरे मे छिप गई और दरवाजा बंद कर लिया। कुछ समय के बाद उसने कमरे की खिडकी मे से चन्देशवर को जाते हुए देखा। जिसके बाद वह कमरे से बाहर लोबी मे आ तो देखा कि नीचे फर्श पर उसके पति राजन व कुसुम खून से लथपथ हुए पड़े हुए थे। जो गोलियों का शोर सुनकर आस-पास के लोग इक्कठा हो गये जिन्होंने एम्बुलेंस से उन सबको सैक्टर 2 के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जहां पर डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसके पति डाक्टर राजन चौधरी को मृत घोषित कर दिया व कुसुम को ईलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल मोहाली का रेफर कर दिया। उसका इलाज सेक्टर-2 अस्पताल में चल रहा है। आरोपी चन्देशवर कपूर ने पुरानी रंजिश रखते हुए गोलियां चलाकर उसके पति डाक्टर राजन चौधरी की हत्या की है तथा उसकी बहन कुसुम को गोलियां मारकर घायल किया है। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने अपराध शाखा-1 की टीम गठित कर आरोपी को जल्द पकड़ने के आदेश जारी किये ।
22 जून को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह, सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार, सतविन्द्र सिंह, हवलदार शक्ति , कृष्ण कुमार व सिपाही सतबीर सिंह की टीम ने डॉ. राजन की गोली मारकर हत्या करने व अपनी पत्नी को घायल करने के आरोपी चन्द्रशेखर कपूर पुत्र चन्दा सिंह वासी पीपली कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल बरामद की गई ।