भाकियू नेता गुरनाम चढूनी व जिलाध्यक्ष कृष्ण कलाल माजरा का बाबैन में किया फुलमालाओं से जोरदार अभिन्नदन
बाबैन, 23 जून राकेश शर्मा
बाबैन, 23 जून राकेश शर्मा
बाबैन के किसान विश्राम गृह में भाकियू की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाकियू के प्रदेशाघ्यक्ष गुरनाम चढूनी ने मुख्य रूप से शिरक्त की जिलाध्यक्ष कृष्ण कलाल माजरा का फुलमालाओं से जोरदार अभिन्नदन किया। मौके पर उपस्थित किसानों ने सुरजमुखी की फसल का पोर्टल पर पंजीकरण न होने की समस्या रखी और गुरनाम ङ्क्षसह चढूनी ने कहा कि सुरजमुखी की फसल का पोर्टल पर पंजीकरण न होने पर किसान अपनी फसल को नहीं बेच पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में अधिकारियों को दो दिन का समय दिया था कि किसानों के पंजीकरण को दरूस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि आज फसल का पंजीकरण दरूस्त करने के लिए पोर्टल खुल गया है और किसानों का पंजीकरण ठीक किया जा रहा है अगर किसानों को फिर भी पोर्टल की दिक्कत रहती है तो उसके बारे में कल के बाद देखेंगे। गुरनाम ङ्क्षसह झडूनी ने कहा कि आज फसलों के दाम ना मिलने से किसानी बर्बाद हो रहा है वहीं देश में रोजगार ना मिलने से युवा वर्ग अपने परिवारों को छोडकऱ विदेश की और रुख कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज फसलों की लागत तो कई गुणा बढ़ गई है लेकिन सरकार भावांतर भरपाई योजना की आड में एमएसपी को खत्म करने की साजिश रच कर किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि भाकियू सरकार की साजिशों को कदापि सफल नहीं होने देगी और यदि एमएसपी के लिए देशव्यापी आंदोलन छेडऩा पडे तो भाकियू पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने शाहाबाद एंव पिपली में सूरजमुखी की फसल का एमएसपी लेने के लिए किसानों द्वारा दिखाई गई ताकत एवं एकता के लिए किसानों का आभार जताया और भविष्य में भी फसलों की एमएसपी लेने के लिए इसी प्रकार एकजुट रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर किसानों की जीत की खुशी में लड्डू बांटे गए व भाकियू जिंदाबाद, गुरनाम सिंह चढूनी जिन्दाबाद के नारे भी लगाए गए।
इस अवसर पर किसानों की जीत की खुशी में लड्डू बांटे गए व भाकियू जिंदाबाद, गुरनाम सिंह चढूनी जिन्दाबाद के नारे भी लगाए गए।