कुरुक्षेत्र।  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शांतनु शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने ग्राम पंचायत, पंचायत समितियों और जिला परिषदों में विभिन्न पदों पर रिक्त सीटों को भरने के लिए उप चुनाव कराने के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस चुनाव कार्यक्रम के तहत जिला में 9 जुलाई 2023 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा। इस उपचुनाव कार्यक्रम के तहत जिला कुरुक्षेत्र में पंच पद के लिए 113 और सरपंच के लिए 1 पद पर चुनाव होगा। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जारी आदेशों में कहा कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के निदेर्शानुसार नोटिस का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके तहत 21 जून से 26 जून तक सभी कार्य दिवसों में सुबह सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे और प्राप्त नामांकन पत्रों की सूची चिपकाई जाएगी तथा उम्मीदवारों द्वारा शपथ पत्र या घोषणापत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके उपरांत नामांकन पत्रों की जांच 27 जून को सुबह 10 बजे से होगी, उम्मीदवार द्वारा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 28 जून 2023 दोपहर 3 बजे तक होगी, 28 जून को ही दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 28 जून को चस्पा की जाएगी, जिला में सरपंच और पंच पद के लिए 9 जुलाई को मतदान होगा और वोटों की गिनती मतदान खत्म होने के तुरंत बाद की जाएगी और पुनर्मतदान की स्थिति में आयोग वोटों की गिनती की तारीख और समय में बदलाव कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिन पंचायती राज संस्थाओं में 9 जुलाई को मतदान होना है, वहां आदर्श आचार संहिता 15 जून 2023 से लागू हो गई है।
बॉक्स
जिला में 113 पंच पद और 1 सरपंच पद के लिए होगा उपचुनाव
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शांतनु शर्मा ने कहा कि जिला में 9 जुलाई को पंच पद के लिए 113 सीटों और सरपंच पद के लिए 1 सीट पर मतदान होगा, जिसमें बाबैन ब्लॉक में पंच पद के लिए 10 सीटों, इस्माईलाबाद ब्लॉक में पंच पद के लिए 9 सीटों, लाडवा ब्लॉक में पंच पद के लिए 16 सीटों, पिहोवा ब्लॉक में पंच पद के लिए 28 सीटों, पिपली ब्लॉक में  पंच पद के लिए 21 सीटों, शाहबाद ब्लॉक में पंच पद के लिए 19 सीटों व सरपंच पद के लिए 1 सीट तथा थानेसर ब्लॉक में पंच पद के लिए 10 सीटों पर मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *