कुरुक्षेत्र 16 जून हरियाणा कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने राज्य में स्थित सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चलाए जा रहे विभिन्न इंजीनियरिंग तथा गैर-इंजीनियरिंग व्यवसायों में सत्र 2023-24 के दाखिले हेतू ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवदेन विभागीय वेबसाइट एडमिशनस.आईटीआईहरियाणा.जीओवी.इन पर 21 जून 2023 तक कर सकते है।
विभाग के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में स्वीकृत सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। दाखिला संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देशों बारे विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची, एवं संस्थान वार सीटों बारे सूचना विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। विभिन्न दाखिला चरणों में मेरिट एवं सीट अलॉटमेंट जारी करने बारे सूचना भी दाखिला वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल प्रमाण पत्रों की स्कैनड प्रतियां दाखिला फार्म में आवश्यकतानुसार अपलोड करनी होंगी। दाखिला के इच्छुक उम्मीदवार के पास निजी ई-मेल आईडी, निजी मोबाईल नम्बर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नंबर होना अनिवार्य है।