टैकस में छूट दिए जाने पर एचएसजीएमसी प्रधान ने केंद्र सरकार का जताया आभार
कुरुक्षेत्र, १६ जून
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी कुरुक्षेत्र को दान स्वरूप आर्थिक सहयोग देने पर इंकम टैकस की धारा ८० जी के तहत विशेष छूट होगी। संगत द्वारा जितनी भी राशि दान के रूप में हरियाणा कमेटी को दी जाएगी, उस पर आयकर विभाग द्वारा नियमानुसार छूट मिलेगी। यह सुविधा एचएसजीएमसी को केंद्र सरकार द्वारा दे दी गई है। सरकार द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।
यह जानकारी देते हुए एचएसजीएमसी प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने बताया कि अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी को दान स्वरूप राशि देने पर संगत को १९६१ की धारा ८० जी के तहत इंकम टैकस पर विशेष छूट का प्रावधान है। अल्प अवधि में ही संस्था ने यह सुविधा हासिल की है। संस्था को टैकस में छूट दिए जाने पर प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि संस्था एवं संगत के हित में टैकस पर छूट देकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है। प्रधान ने कहा कि संस्था द्वारा इस संबंध में केंद्र सरकार से मांग की गई थी, जिसे स्वीकार करके सरकार ने संस्था एवं संगत को तोहफा दिया है। अब एचएसजीएमसी को दान देने वाले व्यकित को गुरु घर में दी गई राशि पर टैकस नहीं देना होगा। इससे संगत का उत्साह बढ़ेगा और वह खुल कर अपनी आय में से गुरु घर को आर्थिक सहयोग कर सकेगी। काबिलेजिक्र है कि प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह की अगुवाई में हरियाणा कमेटी द्वारा गुरुद्वारा साहिबान का प्रबंध बाखूबी चल रहा है। संस्था के पदाधिकारियों से निरंतर प्रबंध को ओर भी बेहतर बनाने के लिए सुझाव लिए जा रहे हैं। यही नहीं, प्रधान साहिब द्वारा प्रत्येक कार्य की रिपोर्ट भी पदाधिकारियों से ली जा रही है। इस मौके पर संयुकत सचिव मोहनजीत सिंह पानीपत ने कहा कि प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह की उचित अगुवाई में सभी सदस्य एकजुटता से हरियाणा प्रदेश में गुरुद्वारा साहिबान की सेवा बाखूबी संभाल रहे हैं। भविष्य में भी संगत हित में स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा के लिए अच्छे स्कूलों का प्रबंध एंव संगत की मांग पर अन्य कार्य भी किए जाएंगे।