जिला व ब्लॉक स्तर पर हजारों लोग एक साथ करेंगे योग, आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम, हर घर आंगन योग की मुहिम को घर-घर पहुंचाने के लिए 19 जून को होगा मैराथन का आयोजन
कुरुक्षेत्र 16 जून नगराधीश हरप्रीत कौर ने कहा कि कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर आईकॉनिक साइट पर 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ऐतिहासिक और यादगार होगा। इस 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे जिले में हजारों लोग एक साथ प्रोटोकॉल योगा करेंगे। इस योग दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित किया गया है। इस 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में सुबह 6 बजे से लेकर 7 बजकर 45 मिनट तक होगा। इस दौरान इस जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि हर घर आंगन योग के संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए 19 जून को मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन में शहरवासी बढ़चढक़र भाग लेंगे।
नगराधीश हरप्रीत कौर शुक्रवार को देर सायं 9वें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा को लेकर ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले नगराधीश हरप्रीत कौर ने आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से अभी तक की गई तैयारियों की फीडबैक ली और निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर समय रहते तैयारियां पूरी करेेंगे। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागों के साथ-साथ पतंजलि योग समिति, भारतीय योग संस्थान, हार्टफुलनेस संस्थान, योग भारती संस्थान, आर्ट ऑफ लिविंग, क्रीड़ा भारती, नेहरू युवा केंद्र सहित विभिन्न एनजीओ भी अंतर्राष्ट्रीय य योग दिवस को यादगार व ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान देंगे।
योगा प्रतियोगिताओं के लिए 19 जून को ऑन स्पॉट होगा पंजीकरण
नगराधीश हरप्रीत कौर ने कहा कि 19 जून को जिला स्तर के कार्यक्रम के लिए पुरुषोत्तमपुरा बाग और सभी ब्लॉकों में योगासन प्रतियोगिताओं के लिए रिहर्सल के बाद 8 बजे से लेकर 9 बजे तक प्रतिभागियों का पंजीकरण होगा और इसके बाद जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर योगा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
19 जून को द्रोणाचार्य स्टेडियम से ब्रह्मसरोवर तक होगा मैराथन
नगराधीश हरप्रीत कौर ने कहा कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर 19 जून को सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के सभी खिलाड़ी एवं मैराथन में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागी द्रोणाचार्य स्टेडियम के परिसर में एकत्रित होंगे। इस स्टेडियम से लेकर ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग तक वाया सुंदरपुर पुल मैराथन का आयोजन होगा। हर घर आंगन योग की मुहिम को घर-घर पहुंचाने के लिए यह मैराथन महत्वपूर्ण साबित होगी। इस मैराथन के दौरान हर घर आंगन योग के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की फाइनल रिहर्सल होगी 19 जून को
9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रोटोकॉल योगा की फाईनल रिहर्सल 19 जून को सुबह 7 बजे से लेकर 8 बजे तक होगी। इस फाईनल रिहर्सल को पतंजलि योगपीठ और भारतीय योग संस्थान के प्रशिक्षकों द्वारा करवाया जाएगा। इस फाईनल रिहर्सल में हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर ब्लॉक स्तर पर होंगे कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर 21 जून को कुरुक्षेत्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में होगा। वहीं पिहोवा, इस्माईलाबाद, शाहबाद, बाबैन, लाडवा और पिपली ब्लॉक में भी योग दिवस को लेकर भव्य कार्यक्रम होंगे। इन ब्लॉक स्तर के कार्यक्रम के आयोजन के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *