पॉलिथीन प्रयोग न करने बारे किया जागरूक।
लाडवा, 16 जून (विजय कौशिक) स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार द्वारा सारे हरियाणा में स्वच्छता अभियान जमीनी स्तर पर चलाया हुआ है। इसी मुहिम के तहत गांव खेड़ी दाबदलान में 12 जून से एक सप्ताह के लिए स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। जिसका आज शुक्रवार को मेंबर डिस्ट्रिक्ट लेवल टास्क फोर्स हरियाणा सरकार के कुलदीप भारती ने मुख्य अतिथि के रूप में निरीक्षण किया और इस अभियान को गति देने के लिए लोगों को जागरूक किया।
मुख्य अतिथि कुलदीप भारती ने स्वच्छता अभियान के तहत गांव के सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, कचरा शैड और गांव की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर शौचालय चेक किया। जो कि ठीक पाए गए। वहीं उन्होंने आंगनबाड़ी वर्कर्स के साथ मीटिंग की। जिसमें उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले राशन की भी जांच की और बच्चों को सही राशन देने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने महिलाओं को पॉलीथिन का प्रयोग न करने के निर्देश दिए। उन्होंने घर का कूड़ा करकट सफाई कर्मचारी की रेहड़ी में डालने की अपील की। आंगनबाड़ी वर्कर सुदेश कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में पंखे और पानी के कनेक्शन की मांग की। जिस पर उन्होंने ग्राम सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि वह एक सप्ताह के अंदर अंदर यह काम पूरा करवाएं। उन्होंने सरकारी स्कूल में उगी हुई घास पर भी दवाई का स्प्रे करवाने के निर्देश दिए ताकि स्कूल खुलने पर बच्चों को कोई समस्या न हो। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि गांव की सारी गलियों व नालियों की सफाई भली-भांति करें। इस अवसर पर ग्राम सचिव हरपाल सिंह, सरपंच बलजोर सिंह, पंच सुखबीर, सोहनलाल, शिंद्रो देवी, सुदेश कुमारी, निर्मला देवी, राजपाल व करनैल आदि उपस्थित रहे।