चडीएफसी बैंक ने प्रशासन के साथ किया अनुबंध, क्यूआर कोड स्कैन करके या फिर कार्ड से कर सकेंगे भुगतान, उपायुक्त शांतनु शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार लोगों को दी बेहतरीन सुविधा
कुरुक्षेत्र 16 जून उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र पाल ने कहा कि सरल केंद्र थानेसर में सभी सेवाओं के लिए डिजिटल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। इस सरल केंद्र में एचडीएफसी बैंक के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन करके या फिर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस फीस, रजिस्ट्रेशन फीस सहित अन्य तमाम सेवाओं की फीस जमा करवा सकेंगे। इस सुविधा के लिए प्रशासन और एचडीएफसी बैंक के बीच अनुबंध हुआ है।
एसडीएम सुरेंद्र पाल ने बातचीत करते हुए कहा कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार और मार्गदर्शन में ई-दिशा सरल केंद्र में डिजिटल माध्यम से भुगतान करने की सुविधा उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवा दी गई है। प्रशासन का प्रयास है कि सरल केंद्र में तमाम सेवाओं के भुगतान को कैशलेस मोड पर लाया जाए। इस विषय को जहन में रखते हुए प्रशासन ने एचडीएफसी बैंक के साथ अनुबंध किया है और एचडीएफसी बैंक ने सरल केंद्र में अलग-अलग जगहों पर स्कैन करने के लिए क्यूआर कोड लगा दिए है और सभी विंडों पर कार्ड से भुगतान करने की मशीन भी उपलब्ध करवा दी है।
उन्होंने कहा कि सभी विंडो के कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है कि लोगों को डिजिटल मोड से सेवाओं की राशि का भुगतान करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए प्रशासन की तरफ से भी लगातार प्रयास किए जाएंगे और इसका बकायदा प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इस सुविधा के लिए बैंक अधिकारियों ने भी तमाम प्रबंध कर दिए है। कुरुक्षेत्र में इस तरह की यह पहली सुविधा है जहां पर उपभोक्ताओं को डिजिटल मोड से भुगतान करने के लिए हाईटेक सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।