9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक होगी योगा प्रतियोगिताएं, 19 जून को ब्लॉक स्तर, 21 जून को जिला स्तर और 24 जून को राज्य स्तर पर होगी योगासन प्रतियोगिताएं, हर वर्ग के लिए निर्धारित की योगासन की मुद्राएं, निर्धारित समयावधि में पूरा करना होगा योगासन
कुरुक्षेत्र 15 जून नगराधीश हरप्रीत कौर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर आंगन तक योगा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योगा कॉम्पिटिशन शुरु किया है। यह कॉम्पिटिशन ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक होगा। इस प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों को अपना पंजीकरण करवाना होगा। इस प्रतियोगिता का शेड्यूल भी निर्धारित कर दिया गया है। इस शेड्यूल के अनुसार ब्लॉक लेवल की प्रतियोगिता 19 जून, जिला स्तर की प्रतियोगिता 21 जून और राज्य स्तर की प्रतियोगिता 24 जून को होगी। यह प्रतियोगिता 3 आयु वर्ग, जिनमें 10 वर्ष से कम, 10 से 60 वर्ष और 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग की श्रेणी की होगी। इन सभी वर्गों के लिए योग की 5-5 मुद्राए निर्धारित की है।
नगराधीश हरप्रीत कौर ने बातचीत करते हुए कहा कि ब्लॉक लेवल पर सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को मेडल व मैरिट प्रमाण पत्र, चौथे व पांचवें स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को मैरिट प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम आने वाले सभी वर्गों के प्रतिभागियों को 5 हजार रुपए के साथ-साथ मैडल और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसी तरह द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपए, मैडल और प्रमाण पत्र तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपए, मैडल और प्रमाण पत्र और चौथे और पांचवें स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 500-500 रुपए, मैडल और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से सर्वश्रेष्ठ 15 सदस्यों की टीम राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए रवाना होगी। इन 15 में से 5-5 सदस्य प्रत्येक आयु वर्ग के होंगे। इस प्रतियोगिता के सभी आयु वर्ग की महिला और पुरुषों के लिए योग प्रतियोगिताओं के लिए योग की अलग-अलग 5-5 मुद्राएं निर्धारित की है।
नगराधीश ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार पहली बार 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए 10 साल से कम आयु वर्ग, 60 साल से कम आयु वर्ग और 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग की 3 श्रेणियां रखी गई है। इस जिले में थानेसर, पिपली, लाडवा, शाहबाद, इस्माईलाबाद, बाबैन, पिहोवा ब्लॉक में 15-15 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस प्रतियोगिता की तैयारियां करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक प्रतिभागी ब्लॉक व जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में शिरकत करें ताकि अच्छे प्रतिभागी सामने आ सके। इस निर्णय से हर घर आंगन तक योग का संदेश पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा योग आयोग की तरफ से योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में उपायुक्त चेयरमैन होंगे और ब्लॉक स्तर पर एसडीएम चेयरमैन होंगे। इसके अलावा जिला खेल अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, हरियाणा योग आयोग के सदस्य डा. मुनीश कुकरेजा, योग स्पोर्ट्स कमेटी के जिला प्रधान राजेंद्र भारद्वाज, भारत स्वाभिमान के जिला प्रधान कुलवंत, भारतीय योग आयोग से मान सिंह सदस्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *