सिफारिश व भर्ती के नाम पर सजने वाले बाजारों पर पूरी तरह से लगाम लगाई गई : मंत्री अनिल विज
आज के बच्चे कल का भविष्य हैं, जो पढ़ा-लिखा काबिल होगा प्रतिस्पर्धा के युग में उसे ही रोजगार मिलेगा :-मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अम्बाला शहर में दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला द्वारा आयोजित भविष्य ज्योति समारोह में 125 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया
अम्बाला, 14 जून:-
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं, यह दूनिया आपकी हैं, जो पढ़ा-लिखा होगा, काबिल होगा, प्रतिस्पर्धा के युग में उसे ही रोजगार मिलेगा। हरियाणा में पूरी पारदर्शिता के साथ योग्य युवाओं को नौकरी देने का काम किया जा रहा है। हरियाणा में ऐसे परिवारों के बच्चों को नौकरी मिली है जिनके पास सिफारिश तो दूर, दो समय की रोटी भी उनके लिए कमाना मुश्किल था। सिफारिश, भर्ती के नाम पर सजने वाले बाजारों पर पूरी तरह से लगाम लगाई गई है।
गृह मंत्री श्री विज बुधवार को अम्बाला शहर में एक निजी रेस्तरां में दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला द्वारा आयोजित भविष्य ज्योति समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और इस मौके पर उन्होंने दसवीं व 12वीं में शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का काम किया।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज हरियाणा में जिसके पास काबलियत है, जो पढ़ा-लिखा है, उसे नौकरी मिल रही है। सारा सिस्टम डिजिटल किया गया है। सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि जो पढ़ा-लिखा होगा उसके लिए सफलता के दरवाजे स्वत: ही खुल जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम के दौरान सम्मान पाने वालो में लड़कियों की संख्या ज्यादा है, इससे प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से बेटी-बचाओ, बेटी पढाओ का जो नारा दिया था वह आज साकार हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अमर उजाला समाचार पत्र प्रजातंत्र के प्रहरी के नाते अपना कार्य तो कर रहा है लेकिन उसके साथ-साथ समाज का जो दायित्व है उसे भी निभा रहा है। आज मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए भविष्य ज्योति जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह बहुत ही सराहनीय है। अमर उजाला ग्रुप द्वारा जो यह कार्यक्रम किया गया है उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।
समाचार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ:- अनिल विज
श्री विज ने कहा कि समाचार पत्र लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है, असल में उसका काम उजाला करना है, झूठ की परछाईयों को खत्म करके समाज के सामने सच्चाई एवं वास्तविकता को लाना होता है। यही समाचार पत्र का मुख्य काम होता है। उन्होंने कहा कि सरकार आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को मना रही है और उसी कड़ी में अमर उजाला समाचार पत्र अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है। अमर उजाला समाचार पत्र अपने सिद्धांतो और दृढता के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। आगरा से शुरू हुआ यह समाचार पत्र हिन्दुस्तान के कौने-कौने तक पहुंच रहा है। प्रजातंत्र का सच्चा प्रहरी बनकर अपने दायित्व को भी बखूबी निभा रहा है। समाचार पत्र समाज का दर्पण, लोगों का सारोकार तथा लोगों की आवाज है। अमर उजाला समाचार पत्र सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहा है और इसका उदाहरण आज यहां पर आयोजित भविष्य ज्योति कार्यक्रम है जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्रों की सूची में शामिल करने का संकल्प लिया:- अनिल विज
गृहमंत्री ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं, यही बच्चे कल इंजिनियर, डाक्टर, चार्टड अकाउंटैट तथा अच्छे नागरिक बनकर देश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्रों की सूची में शामिल हो, इसका संकल्प लिया है। हमे उनके इस संकल्प को मिलकर पूरा करना है। हमारा सौभाग्य है कि पहली बार हमें नरेन्द्र मोदी जैसा नायक प्रधानमंत्री के रूप में मिला है। वह हमारे प्रेरणा स्त्रोत है जो राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी ऐसे व्यक्तित्व वाले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने एक भी दीवाली अपने घर नहीं मनाई है। दीवाली ऐसा त्यौहार होता है जिसमें लोग दूर-दूर से अपने घर पर जाकर इसे मनाते हैं ओर इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा विशेष ट्रेन भी चलाई जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीवाली पर्व बोर्डर पर जाकर सैनिकों के साथ मनाते हैं और उनका उत्साह बढ़ाते हैं। सेना की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनका यह समर्पण राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना को दर्शाता है।
गृहमंत्री ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे प्रेरणा के स्त्रोत है और उनमें राष्ट्र भावना कूट-कूटकर भरी हुई है। उनकी मां के दाह संस्कार के 15 मिनट बाद ही उन्होंने अपनी दूसरी मां भारत माता की सेवा का कार्य शुरू कर दिया और उसी दिन अनेक कार्यकलापों का उदघाटन किया। यही भावना उनकी राष्ट्र के प्रति कृत्यज्ञता एवं कत्र्तव्य का बोध कराती है। जिस प्रकार प्रधानमंत्री देश के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं उसी तरह हमें भी एक-एक क्षण अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए उससे पीछे नहीं हटना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति डाक्टर बनना चाहता है तो उसे रोगियों की सेवा करना चाहिए, इंजिनियर है तो उसे स्टेट ऑफ द आर्ट का प्रकल्प बनाकर उसे देश के लिए समर्पित करना चाहिए। हम सबको मिलकर देश को समृद्ध बनाने के लिए योगदान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मां-बाप का सपना होता है कि उसका बच्चा डाक्टर, इंजिनियर, आईपीएस, आईएएस बने। इसके साथ-साथ उन्हें अपने बच्चों को एक अच्छा राजनेता बनाने के लिए सपना लेना चाहिए। देश के नवनिर्माण के लिए अच्छे राजनेता का होना बेहद आवश्यक है। इसका जीता-जागता उदाहरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है जो देश के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। स्कूलों-कॉलेजों से ही हमें अच्छे राजनेताओं का निर्माण करना चाहिए।
गृहमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे प्रेरणा का स्त्रोत हैं। देश को उन्नति के पथ पर ले जाने का काम कर रहे हैं। हमें अपने राष्ट्र को नम्बर वन राष्ट्र बनाना है, जो दर्जा पहले था उसे दिलवाना है। हम सबको मिलकर कार्य करना है। इस मौके पर अमर उजाला के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका भव्य अभिनंदन भी किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई।
इस मौके पर अमर उजाला समाचार पत्र के पदाधिकारी अमित ग्रोवर, विपिन त्यागी, ब्यूरो चीफ वैभव शर्मा, अनुभव अग्रवाल, अंशुल, हरिन्द्र सिंह, मोहन सैनी, सतनाम के साथ-साथ कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्पोंसर व अन्य गणमान्य लोग व मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक मौजूद रहे।