कुरुक्षेत्र के 7 ब्लॉकों के प्रतिभागियों में से होगा 15 प्रतिभागियों का चयन, 19 जून को ब्लॉकों के सर्वश्रेष्ठ 15-15 प्रतिभागियों में से होगा सबसे अच्छे 15 प्रतिभागियों का चयन
कुरुक्षेत्र 14 जून नगराधीश हरप्रीत कौर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पहली बार ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक 3 आयु वर्गों के सर्वश्रेष्ठ योग करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस जिले में सबसे पहले प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 15 प्रतिभागियों का चयन होगा। इसके बाद कुरुक्षेत्र के सातों ब्लॉकों से सर्वश्रेष्ठ 15-15 प्रतिभागी 19 जून को पुरुषोत्तमपुरा बाग की फाइनल रिहर्सल में पहुंचेंगे। इस फाईनल रिहर्सल में कुल 15 सर्वश्रेष्ठ योग करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा और यह प्रतिभागी पंचकूला में होने वाले राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शिरकत करेंगे।
नगराधीश हरप्रीत कौर ने बुधवार को आनलाईन प्रणाली से अधिकारियों की बैठक ली। इससे पहले नगराधीश ने एसडीएम सोनू राम, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, एसडीएम नसीब सिंह, एसडीएम कपिल शर्मा, हरियाणा योग आयोग के सदस्य डा. मुनीष कुकरेजा, कुलवंत सहित अन्य अधिकारियों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पहली बार होने वाली योग प्रतियोगिता को लेकर चर्चा की और अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का अनुरोध भी किया। नगराधीश ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार पहली बार 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए 10 साल से कम आयु वर्ग, 60 साल से कम आयु वर्ग और 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग की 3 श्रेणियां रखी गई है। इस जिले में थानेसर, पिपली, लाडवा, शाहबाद, इस्माईलाबाद, बाबैन, पिहोवा ब्लॉक में 15-15 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉकों के 15-15 चयनित प्रतिभागी 19 जून को पुरुषोत्तमपुरा बाग ब्रह्मसरोवर में योग दिवस को लेकर फाईनल रिहर्सल की जाएगी। इस फाईनल रिहर्सल में चयन कमेटी द्वारा 15 सर्वश्रेष्ठ योग करने वाले प्रतिभागियों को चुना जाएगा। यह प्रतिभागी 21 जून को पंचकूला में होने वाले राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जो प्रतिभागी प्रथम आएगा उसे 5100 रुपए, द्वितीय को 2100 रुपए, तृतीय को 1 हजार रुपए और चौथे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 500 रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके अलावा प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र भी दिए जाएंगे। इन सभी प्रतिभागियों को पंचकूला ले जाने की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की जाएगी। इसके लिए डीईओ, डीएसओ की डयूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर पर तैयारियां पूरी करेंगे ताकि कहीं भी रति भर भी कमी ना रहे।