चुनाव परिसर के 100 मीटर परिधि में रहेगी धारा 144 लागू , पुलिस पूरी तरह मुस्तैद।
लाडवा, 14 जून। (विजय कौशिक): संभालखा गांव में पंचायती चुनाव को देखते हुए चुनाव परिसर क्षेत्र के आसपास 100 मीटर परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है। थाना प्रभारी प्रेमचंद ने बताया कि शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। सभी मतदाता शांति पूर्वक अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग बिना किसी लालच व दबाव के करें ताकि गांव को एक अच्छा प्रतिनिधि मिल सके और गांव का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चुनाव परिसर में किसी भी तरह का हथियार लाठी, डंडा, पिस्टल, बंदूक आदि लेकर न जाए अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विदित रहे कि 15 जून वीरवार को संभालखा गांव में पंचायत का चुनाव होगा जिसमें सरपंच पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में होंगे। 8 वार्डों में से 4 वार्डों में सर्वसम्मति से पंच चुन लिए गए हैं जबकि बचे चार वार्डों में 8 उम्मीदवार पंच पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।