पिहोवा 9 जून उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए प्रशासन द्वारा अभ्यास करवाया जा रहा है। इसके चलते शुक्रवार को पहले दिन की रिहर्सल अनाज मंडी पिहोवा में सम्पन्न हुई, जिसमें योग विशेषज्ञों द्वारा योग का अभ्यास करवाया गया। यह रिर्हसल आगामी 11 जून तक चलेगी।
एसडीएम सोनू राम ने कहा कि शुक्रवार को योग अभ्यास के पहले दिन पिहोवा अनाज मंडी के प्रांगण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित कई संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूली बच्चों ने भी योग अभ्यास में हिस्सा लिया तथा योग किया। पहले दिन की रिहर्सल में पिहोवा तहसीलदार प्रियंका नेे भाग लिया और आए हुए सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों और संस्थाओं का अभिवादन किया। तहसीलदार प्रियंका ने कहा कि योग दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है जिसके लिए रिहर्सल पिहोवा अनाज मंडी के प्रांगण में रिर्हसल जारी है ताकि 21 जून को योग दिवस भव्य रूप से मनाया जा सके।
तहसीलदार प्रियंका ने कहा कि मानव शरीर में शारीरिक रोगो से लडऩे और मानसिक तनाव को दूर करने में योग अत्याधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। योग हमारी भारतीय प्राचीन पद्घति है, परंतु अब योग का प्रसार पूरे विश्व में फैल चुका है। इसी तर्ज पर हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसमें पूरा विश्व एक होकर योग करता है तथा अपनी जीवन शैली को दुरुस्त करता है। शुक्रवार को योग अभ्यास के पहले दिन पतंजलि जिला प्रभारी बलविंद्र ने मंत्रो उच्चारण के साथ योग शुरू करवाया तथा ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटी चालन, घुटना संचालन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणापसन, भद्रासन योग क्रियाओं का सभी प्रस्तुत लोगों को अभ्यास करवाया।
इसके अतिरिक्त भारतीय योग संस्थान के प्रधान प्रवीण गर्ग ने सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन का अभ्यास करवाया। भारतीय योग संस्थान के महेश तलवाड़ ने प्राणायाम ध्यान का अभ्यास करवाया गया। अंत में पतंजलि के जिला मीडिया प्रभारी महिंदर सिंह ने आए हुए सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि आज जो भी योग का अभ्यास करवाया उसको अपने जीवन में अपनाकर प्रतिदिन योग करें तथा अपनी जीवन शैली में सुधार करें। इस अवसर पर मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, आयुष विभाग से शुभम गर्ग एएमओ, गुरप्रीत सिंह एचएमओ, राजीव कुमार, सुखदेव सैनी, बलराम, विभिन्न गांवों के सरपंच व पंच, गूंज वेलफेयर क्लब रजत पंचाल और शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रिवेन्यू विभाग व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा स्कूली बच्चों ने योग अभ्यास किया।