हरियाणा उच्च शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में 16 जून को कॉलेजों के प्राचार्यों व शिक्षकों के लिए होगा वर्कशाप का आयोजन व महाविद्यालयों में लागू होगी एनईपी
कुरुक्षेत्र, 9 जून।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन के अनुसार और कुवि कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों व संस्थानों के यूजी प्रोग्राम्स में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने जा रहा है। वे शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में 16 जून को हरियाणा उच्च शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में महाविद्यालयों के यूजी प्रोग्राम्स में एनईपी की शुरुआत व कार्यशाला की रूपरेखा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि एनईपी का उद्देश्य अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रोजगारोन्मुखी नीति है जो युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि एनईपी के तहत सिलेबस लचीला होगा जिसमें मांग के अनुरूप प्रोग्राम्स को एड ऑन किया जा सकेगा।
बैठक में कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने 16 जून को विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए गठित कमेटी में सम्मिलित अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्राचार्य एवं अधिकारियों से तैयारियों की रूपरेखा के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कार्यशाला में आने वाले सभी महाविद्यालयों के पांच शिक्षक सदस्यों की टीमों का जिले के अनुसार पंजीकरण करने, एनईपी को लेकर कंटेंट तैयार करने, बैठने की व्यवस्था सहित कार्यक्रम के सफल आयोजन संबंधी तकनीकी बारीकियों के बारे में निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ ने बताया कि महाविद्यालयों की पांच सदस्य शिक्षकों की टीम में प्राचार्य, टाइम टेबल व आईक्यूएसी इंचार्ज, एनईपी नोडल ऑफिसर सहित वरिष्ठ संकाय सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने बताया 16 जून 2023 को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में महाविद्यालयों के लगभग 1000 शिक्षक, कॉलेजों के प्राचार्य व अधिकारी मौजूद होंगे तथा कार्यक्रम संबंधी रूपरेखा को तैयार किया जा चुका है।
इस मौके पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. अनिता दुआ, प्रो. एसके चहल, प्रो. डीएस राणा, प्रो. ओमवीर, प्रो. विवेक चावला, प्रो. अनिल गुप्ता, प्राचार्य प्रो. संजीव गुप्ता, प्रो. अश्वनी कुश, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. महासिंह पूनिया, डॉ. मनीषा संधू, डॉ. आनन्द कुमार, डॉ. गुरचरण सिंह, वित्त अधिकारी डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, सहायक मैनेजर प्रैस डॉ. एमके मोदगिल, कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा व एक्सईएन राजपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *