हरियाणा के शाहबाद में कल सूरजमुखी की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और लाठीचार्ज का सहारा लिया गया। उसके गुरनाम सिंह चढूनी सहित सैकड़ों के किसानों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। इसी को लेकर आज किसान नेता राकेश टिकैत करनाल पहुंचे और यहां पर किसानों से हाल चाल जानने के बाद शाहबाद के लिए रवाना हो गए।

किसानों से बातचीत करते राकेश टिकैत।
किसानों से बातचीत करते राकेश टिकैत।

टिकैत ने इस दौरान किसानों पर हुए लाठी चार्ज की सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसानों पर MSP को लेकर लाठी चार्ज हुआ है। अब देश में दिल्ली से बड़ा अंदालन MSP पर होगा। आगामी रणनीति के लिए वह शाहबाद रवाना हो रहे है। वहां पर सभी संगठनों से बातचीत कर आगमी रणनीति बनाएगें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की यह दमनकारी नीति हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

किसानों से बातचीत करते किसान नेता राकेश टिकैत।
किसानों से बातचीत करते किसान नेता राकेश टिकैत।

टिकैत ने सवालों का जवाब देते हुए कहा हम यहीं पर कहीं जाने वाले नही। यहां पर वह सभी घायल किसानों से भी मिलेगें। जिन किसानों और किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे भी मिलने जाएगें। वहीं उन्होंने कल शाम से प्रदेश में किसानों द्वारा सड़कों पर लगाए जा रहे जाम के सवाल पर बोलते हुए कहा कि जब सरकार किसानों पर लाठी चार्ज करवा सकती है तो किसान रोडी भी जाम नहीं कर सकते।

किसानों के जत्थे के साथ शाहबाद के लिए रवाना होते किसान नेता राकेश टिकैत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *