लाडवा, 5जून (विजय कौशिक):  सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,लाडवा  में विश्व पर्यावरण दिवस पर रैली, प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी और पौधारोपण का आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रचार एवं प्रशिक्षण विंग अंबाला रेंज के वन विभाग रेंजर तरुण गगट , दरोगा राकेश कुमार , ग्रीन मैन मांगेराम वन अधिकारी रहे|
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्लास्टिक और डिस्पोजल  सहित विभिन्न चीजें पर्यावरण के लिए हानिकारक साबित हो रही हैं | रोज 1 करोड से अधिक पेड़ काटे जा रहे हैं। जिससे आने वाला समय भयानक नजर आ रहा है | वहीं तरुण गगट ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं उन्होंने कहा कि लगातार घट रहे वनों के कारण पशु पक्षियों की कई प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर है |उन्होंने विद्यालय में अधिक पेड़ लगाकर ग्रीन स्कूल बनाने व प्लास्टिक को लॉक करने के बारे में विचार व्यक्त किए और उन्होंने विद्यार्थियों को जल संरक्षण और सफाई की महता के बारे में बताया |इस दौरान वन विभाग के राकेश कुमार और मांगेराम ने भी विचार व्यक्त किए। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं की प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया |अतिथियों ने विद्यालय के प्रांगण के अंदर त्रिवेणी का पौधारोपण किया और पर्यावरण को बचाने की शपथ ली |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *