दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी 1 जुलाई से 31 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
कुरुक्षेत्र, 5 जून। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की निदेशिका प्रो. मंजूला चौधरी ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत् दाखिला करने की योजना के प्रारूप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के सभी 38 ऑफलाइन प्रोग्रामों और 15 ऑनलाईन प्रोग्रामों में दाखिला लेने के लिए आवेदक 1 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
प्रो. मंजूला चौधरी ने बताया कि निदेशालय में चल रहे आफलाइन 38 प्रोग्रामों और 15 ऑनलाइन प्रोग्रामों की दाखिला प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी। निदेशालय के ट्रेडिशनल प्रोग्राम्स में बीए, बीकॉम, एमए हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी, राजनीति शास्त्र, दर्शन, लोक प्रशासन, इतिहास, अर्थशास्त्र, एमएससी गणित, एमएससी भूगोल और एमकॉम शामिल हैं। प्रोफेशनल कोर्सो में बीसीए, एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, एमएससी कंप्यूटर साइंस सॉफ्टवेयर) और एमसीए के लिए इच्छुक छात्र प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। वहीं वाणिज्य और प्रबन्ध प्रोग्रामों में पीजी डिप्लोमा एक्सपोर्ट मार्केटिंग, पीजी डिप्लोमा टैक्सेशन, पीजी डिप्लोमा बिजनेस एनालिटिक्स और एमबीए में भी विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त पुस्तकालय और सूचना विज्ञान के प्रोग्रामों में डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, बी लिब, एम लिब, मीडिया, लॉ, पर्यावरण, शिक्षा के प्रोग्रामों में पीजीडीजेएमसी, एमए जनसंचार, पीजी डिप्लोमा साइबर लॉ एंड आईपीआर, पीजीडीईई, एमए पर्यावरण शिक्षा, बीएड और एमए शिक्षा में दाखिला ले सकते हैं। वेल्यू एडिड प्रोग्रामों में सर्टिफिकेट कोर्स उर्दू, डिप्लोमा इन गीता, पीजी डिप्लोमा ट्रांसलेशन (हिन्दी/अंग्रेजी), पीजी डिप्लोमा ह्यूमन राइट्स की दाखिला प्रक्रिया भी आरम्भ कर दी गई है।
निदेशालय के सभी ऑनलाइन प्रोग्राम रेगुलर शिक्षा के समान सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित है। सभी ऑनलाइन प्रोग्रामों का पाठ्यक्रम रेगुलर पाठ्यक्रम के समान बनाया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सतत् और व्यापक मूल्यांकन का आधार 70 अंक थ्योरी और 30 अंक का आंतरिक आंकलन है जिससे छात्र परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं। निदेशालय के ऑनलाइन प्रोग्रामों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी घर बैठे लाइव लेक्चर और ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय ऑनलाइन माध्यम द्वारा छात्रों को उच्च गुणवत्ता और सुलभ शिक्षा प्रदान कर रहा है। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में ऑनलाइन प्रोग्रामों में दाखिला लेने के लिए केयूके ऑनलाइन डाट इन और ऑफलाइन प्रोग्रामों में दाखिला लेने के लिए डीडीई केयूके डॉट एसी डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं।
बाक्स
15 आनलाइन प्रोग्राम्स में दाखिले की प्रक्रिया 1 जुलाई से होगी शुरू
केयू दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय द्वारा जुलाई 2023 सत्र के लिए 15 आनलाइन प्रोग्रामों दाखिला प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 से शुरू होगी। आनलाइन प्रोग्रामों में एमए जनसंचार, एमए कॉम, अंग्रेजी, राजनीतिक विज्ञान, एमबीए, एमसीए, बीए, बीसीए और बीकॉम प्रमुख है। इसके अतिरिक्त विदेशी भाषा और तकनीकी प्रोग्रामों में छात्र जर्मन, फ्रैंच और जैपनीज, आईओटी, ब्लॉक चैन मैनेजमेंट, क्लाउड कम्प्यूटिंग और फूल स्टॉक डेवलपमेंट में सर्टिफिकेट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, डाटा एनालिटिक्स के डिप्लोमा प्रोग्राम्स में भी आवेदक दाखिला ले सकते हैं। निदेशालय द्वारा संचालित प्रोग्रामों में उत्तीर्ण छात्र कॉरपोरेट क्षेत्र और सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।