-समापन अवसर पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर खिलाडियों को करेंगे सम्मानित।
अम्बाला, 3 जून
शास्त्री कालोनी परिवार रैजिडैंस सोसायटी के चेयरमैन कपिल विज ने शनिवार को वार हीरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी में अंडर-14 प्रतियोगिता में फुटबाल मैच के दौरान सेमिफाईनल में विजेता टीम जय पब्लिक स्कूल को बधाई दी और बैस्ट प्लेयर हरमन को ट्राफी देकर सम्मानित करने का काम किया। सेमिफाईनल मैच का शुभारम्भ कपिल विज ने फुटबाल को किक मारकर व हवा में गुब्बारे छोडक़र किया। यहां पहुंचने पर अम्बाला फुटबाल संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन किया।
शास्त्री कालोनी परिवार रैजिडैंस सोसायटी के चेयरमैन कपिल विज ने कहा कि अम्बाला में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से फीफा से अप्रूवड अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल स्टेडियम बनाया गया है। यहां पर जिला फुटबाल संघ द्वारा जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिताओं का जिसमें अंडर 14 व अंडर 17 शामिल हैं उसकी प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं और यहां पर खिलाड़ी बहुत ही उत्साहित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। अम्बाला में फुटबाल को जीवंत रखने के लिए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बदौलत फीफा से अप्रूवड स्टेडियम खिलाडियों को उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जब हम छोटे होते थे तो अम्बाला में फुटबाल, फुटबाल होती थी और सभी स्कूलों की टीमें मैच खेला करती थी। उसी के तहत फुटबाल खेल को बढ़ावा देने के लिए यहां पर अम्बाला फुटबाल संघ द्वारा स्कूलों का मैच करवाया जा रहा है जिसमें 28 स्कूलों के लगभग 680 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
चेयरमैन ने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह फुटबाल स्टेडियम उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन स्टेडियम है। खिलाड़ी यहां पर अपनी प्रतिभा से सभी को चकित करने का काम भी कर रहे हैं। शास्त्री कालोनी परिवार रैजिडैंस सोसायटी की ओर से सेमिफाईनल तथा फाईनल मैच में खेलने वाले खिलाडियों के साथ-साथ रनर-अप टीम व कोच को भी सम्मानित करने का काम किया जायेगा। समापन अवसर पर 64 प्लेयर, 8 ट्राफी व 2 मैच कोचों को भी सम्मानित किया जायेगा।
बॉक्स:- चेयरमैन कपिल विज ने यह भी बताया कि अम्बाला में फुटबाल का पहले दबदबा था। इसी को ध्यान में रखते हुए खिलाडियों को फुटबाल से सम्बन्धित आत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फुटबाल स्टेडियम मिले, इसके लिए गृह मंत्री ने यहां पर फीफा से अप्रूवड फुटबाल स्टेडियम बनाकर दिया है। यहां पर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों ने कहा कि पोली ग्रास पर फुटबाल खेलकर उन्हें काफी खुशी मिली है तथा वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का यहां पर जो स्टेडियम बनाया गया है उसके लिए खिलाडियों ने दिल की गहराईयों से उनका धन्यवाद किया।
अंडर 14 के तहत आज खालसा पब्लिक स्कूल और जय पब्लिक स्कूल बराड़ा के भी सेमिफाईनल मैच खेला गया जिसमें जय पब्लिक स्कूल ने 1-0 से खालसा पब्लिक स्कूल को पराजित किया। मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों व फुटबाल खेल प्रेमियों ने समय-समय पर तालियां बजाकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन भी किया।
अम्बाला फुटबाल संघ के प्रधान बी.एस. बिन्द्रा ने बताया कि रविवार को अंडर 14 के तहत जय पब्लिक स्कूल बराड़ा व मिक्की मॉडल स्कूल के बीच सांय 4.30 बजे तथा अंडर 17 के तहत खालसा पब्लिक स्कूल व मिक्की मॉडल स्कूल के बीच सांय 6.00 बजे फाईनल मैच खेला जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि समापन अवसर पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर खिलाडियों का सम्मानित करने का काम भी करेंगे।
इस मौके पर हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के ट्रेजरार संजीव वालिया, सचिव ललित चौधरी, फुटबाल एसोसिएशन के उपप्रधान अरविन्द शर्मा, स्पोर्टस सेल के चेयरमेन अरूण कांत शर्मा, पैट्रन इन्द्रजीत वालिया, बलित नागपाल, कुलबीर रावत, रविन्द्र सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, विपिन खन्ना, अजय बवेजा, मनीष आनंद, दीपक भसीन, कुलबीर रावत, शेर सिंह, नरेन्द्र कुमार के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।