पिहोवा 3 जून मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश को रोग मुक्त बनाने को लेकर निरोगी हरियाणा अभियान चलाया गया है। जिसको प्रदेश के प्रत्येक गांव व नगर के वार्डों में कैंप के माध्यम से लोगों की बीमारियों की जांच की जा रही है, वहीं फ्री दवाईयां दी जा रही है। शनिवार को पिहोवा के वार्ड नंबर 14 में नगर पार्षद एवं नगर पालिका की वाइस चेयरमैन दर्शना रानी और पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र पप्पू ढींगरा के सहयोग से फोर मरला कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में निरोगी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी अस्पताल के स्टाफ सदस्यों द्वारा लोगों की बीमारियों को जांचने के लिए विभिन्न प्रकार के टेस्ट किए गए।
निरोगी हरियाणा कैंप में मौजूद कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर परमेश ने बताया कि एसएमओ डा. ललित कलसन के निर्देशानुसार हलका वासियों को बीमारियों से मुक्ति पाने हेतु नगर के वार्डों में कैंपो का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आमजन को भरपूर लाभ भी मिल रहा है। कैंप में लिवर, रीनल फंक्शन टेस्ट, एचबी, आरबीएस, एसटी, शुगर, बीपी, बीएमआई सहित अनेक टेस्ट किए गए। कैंप में लगभग 105 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके साथ मरीजों का फिजिकल एग्जामिनेशन टेस्ट भी किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र पप्पू ढींगरा, केवल खिल्लन, पूर्व पार्षद कृष्णा देवी, नर्सिंग ऑफिसर रिंपी, एमपीएचडब्ल्यू रविंदर कौर, आईए सूरज, आशा, रीना सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।