ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में आरंभ होगा महान नगर कीर्तन
संगत के सहयोग से बेहतरीन प्रबंध के साथ मनाया जा रहा है गुरु साहिब का प्रकाश उत्सव : बाबा कर्मजीत सिंह
कुरुक्षेत्र, 3 जून
मीरी पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश उत्सव पर महान नगर कीर्तन सजाया जाएगा। गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरुक्षेत्र से 4 जून को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया में सजाए जाने वाले महान नगर कीर्तन की अगुवाई पारपंरिक वेशभूषा में पंज प्यारे करेंगे। इस बाबत जानकारी देते हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा कमेटी द्वारा इस समागम में बेहतरीन प्रबंध किए गए हैं। लोकल संगत के सहयोग से दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, यूपी, पंजाब व हरियाणा के अलग-अलग जिलों से आई संगत के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जब से प्रकाश उत्सव समागम आरंभ हुआ है,  संगत ने अपना भरपूर सहयोग दिया है, जिसके लिए वे संगत के आभारी हैं।
वरिष्ठ उपाध्क्ष जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने बताया कि समागम के अंतिम दिन 5 जून को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के श्री अखंड पाठ साहिब की तीसरी लड़ी के भोग उपरांत कीर्तन दरबार होगा, जिसमें भाई सरबजीत सिंह नूरपुरी, भाई जसकरण सिंह व बीबी अमनदीप कौर का ढाडी जत्था संगत के समक्ष अपनी हाजिरी भरेंगे। इसी दिन ऐतिहासिक गुरुद्वारा सातवी पातशाही साहिब में अमृत संचार करवाया जाएगा। महासचिव मोहनजीत सिंह पानीपत ने बताया कि समागम के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर सेवक जत्था गुरुद्वारा शीशगंज साहिब दिल्ली, शबद चौकी जत्था, श्री गुरु तेग बहादुर सेवक जत्था, श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी व गुरुद्वारा पटा साहिब, श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी, हेमकुंट सेवा सोसायटी, भाई तारु सिंह सेवा दल, हरि के सेवक जत्था, स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी व सातवीं, गुरु नानक सीनियर सैंकेडरी स्कूल विशेष रूप से सहयोग दे रहे हैं।
इससे पहले एचएसजीएमसी प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, कनिष्ठ उपप्रधान बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, महासचिव मोहनजीत सिंह पानीपत, मैंबर गुरबखश सिंह, विनर सिंह, जसवंत सिंह दुनियामाजरा, बीबी रविंदर कौर अजराना, कवलजीत सिंह अजराना, सीईओ डीपी सिंह, सचिव सरबजीत सिंह, धर्म प्रचार सचिव मुखत्यार सिंह, अतिरिकत सचिव राजपाल सिंह, अमला प्रभारी सुखदेव सिंह, गुरुद्वारा निरीक्षक प्रमुख अमरिंदर सिंह ने दरबार साहिब में हाजिरी भरी। उधर शनिवार को गुरुद्वारा साहिब में समागम के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ साहिब जी की दूसरी लड़ी के भोग पाए गए हैं। तत्पश्चात गुरु चरणों में अरदास के साथ श्री अखंड पाठ साहिब की तीसरी लड़ी का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संगत ने भारी गिनती में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *