मेले के 8 सेक्टर पर पहरा देंगे सैंकड़ों पुलिस जवान, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम, चैत्र चौदस मेले, जनसंपर्क विभाग की विकास प्रदर्शनी, सूचना केंद्र का आज होगा शुभारंभ
पिहोवा 18 मार्च मेला प्रबंधक एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चैत्र चौदस मेले में देश विदेश के कोने कोने से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं व तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए प्रशासन ने हर प्रकार के पुख्ता इंतजाम कर लिए है। प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों के लिए मेला क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। इस तीर्थ नगरी के ऐतिहासिक सरस्वती तीर्थ के क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरे अपनी पैनी निगाहें रखेंगे।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इस बात पर विशेष ध्यान देगा कि वाहनों के आने व जाने के रास्ते में किसी प्रकार की रुकावट न आए और मेला क्षेत्र में केवल अधिकृत वाहनों को प्रवेश करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था ओर शौचालयों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मेले के दौरान खाने पीने की वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं। शहर के मुख्य सडक़ से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस को विशेष आदेश दिए हैं। मेले में सुरक्षा तथा यातायत को मद्देनजर रखते हुए पार्किंग स्थलों की आठ सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टरों में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट् नियुक्त किए गये हैं तथा पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगायी जा चुकी है। मेले में यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए पिहोवा के सभी मुख्य द्वारों पर पुलिस कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं ताकि आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। मेले में यातायात नियंत्रण तथा वाहन पार्किंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि वाहन सही प्रकार से निर्धारित पार्किंग स्थान में लगाए जाएं।
उन्होंने कहा कि गुहला-पिहोवा रोड हुडा विभाग की भूमि गुलडेरा, दीवान कॉलोनी सरस्वती स्वीट्स के सामने, टिब्बा फार्म कुरुक्षेत्र रोड, अंबाला रोड नजदीक ड्रेन चिट्टा कबाड़ी वाला, शंकर राइस मिल कैथल-डांढ रोड, अंबाला रोड नजदीक सरस्वती ड्रेन, गुफा रोड टी प्वाइंट, डम्पिंग यार्ड के सामने बलदेव कांगड़ा की ज़मीन पर, नई अनाज मंडी पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने, नजदीक म्यूनिसिपल कार्यालय खाली जगह, शिव टेंट हाउस के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस विभाग की तरफ से ट्रैफिक इंचार्ज कृष्ण लाल, महावीर सिंह, सुमेर चंद, जोनी की ड्यूटी लगाई गई है।

मेला क्षेत्रों में शौचालयों की होगी विशेष व्यवस्था
जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से पीने के पानी लिए अस्थाई नल, बोर होल शौचालयों व पेशाब घरों का प्रबंध किया जाएगा। मेले के दौरान अस्थाई शौचालय, पेशाब घर और पर्याप्त मात्रा में मोबाइल शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।

फस्र्ट एड पोस्ट व एंबुलेंस करेगी सेवा
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और अचानक बीमार यात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए फस्र्ट एड पोस्ट, आयुर्वेदिक पोस्ट, एंबुलेंस का प्रबंध किया जाएगा।

अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी
शहर में सफाई व्यवस्था का पूर्ण प्रबंध नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। मेला को लेकर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा स्थाई कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी का निर्वाह करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *