भीमराव अम्बेडकर भवन में लगाया गया था कैंप, 14 लोगों ने आयुष्मान कार्ड व 12 लोगों ने बनवाए अपने परिवार पहचान पत्र

अम्बाला। पं. केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से इस बार निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप रविवार को गांव बलाना के भीमराव अम्बेदकर भवन में लगाया गया। कैंप का 490 ग्रामीणों ने लाभ उठाया। कैंप में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए गए साथ ही आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र, ई – श्रम कार्ड भी मौके पर ही बनाए गए।
कैंप में विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। जिनमें संजीवनी अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने 87 लोगों की आंखों को जांचा व उन्हें परामर्श दिया। इनमें से 20 लोगों की आंखों में मोतियां बिंद पाया गया, जिनके लैंस संजीवनी अस्पताल से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डलवाए जाएंगे।  वहीं मिशन(फिलाल्फिया) अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. संदीप गोयल ने 35 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा वहीं रोटरी अस्पताल, अम्बाला कैंट से सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. निखिल शर्मा ने 198 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। कैम्प में 140 लोगों ने अपने रक्त के नमूनो की जांच करवाई जिन्हें जल्द ही उनकी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। कैंप में 12 ग्रामीणों ने अपने परिवार पहचान पत्र भी बनवाए। वहीं 14 लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड व 4 लोगों ने अपने ई-श्रम कार्ड भी मौके पर ही बनवाए।
कैंप में बलाना व उसके आसपास के गांवों से अपना स्वास्थ्य जांच करवाने आए लोगों ने पं. विनोद शर्मा व अम्बाला शहर की मेयर शक्तिरानी शर्मा का इस तरह से शहर के वार्डों व गांवों में नि:शुल्क स्वास्थ्य चैकअप कैंप लगाए जाने का तहेदिल से धन्यवाद किया व कहा कि शर्मा परिवार का इस तरह से नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन करना सच्ची समाजसेवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *