हरियाणा के रोहतक से उत्तर प्रदेश निवासी एक दुकान का कारिंदा लापता हो गया। जो अपनी बेटी के लिए दुल्हा देखने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर में गया था। परिवार वाले खुशखबरी सुनने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन उन्हें दुखद समाचार ही हाथ उस समय लगा जब दुकान का कारिंदा वापस ही नहीं लौटा। उसे तलाशने के लिए परिवार ने प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हुए।
झज्जर बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर निवासी मानसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मामा विजय कुमार रोहतक में रहता है। विजय कुमार रोहतक स्थित स्पोर्ट्स की दुकान में काम करता है। उनके पास दुकान से फोन आया कि विजय कुमार 7 फरवरी को दुकान से गया था जो अभी तक नहीं लौटा।
बेटी के लिए दुल्हा देखने गया था
दुकानदार का कहना था कि विजय कुमार जब गया उस समय कह रहा था कि वह अपनी लड़की के लिए लड़का (दुल्हा) देखने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर जा रहा है। लेकिन उसके बाद विजय कुमार वापस नहीं लौटा। जिसकी अपने स्तर पर तलाश की गई, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं मिल पाया।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
मानसिंह ने कहा कि उन्होंने जब अपने गांव उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के गांव सफीपुर में संपर्क किया तो पाया कि वहां पर भी नहीं गया। अपने स्तर पर तलाश के बाद भी सफलता नहीं मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने इसका मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। लेकिन अभी तक कहीं भी सुराग नहीं लग पाया।