कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह ने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की की शिरकत, विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के लिए 93 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा
पिहोवा 5 फरवरी हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास का अवतार युग प्रवर्तक के रूप में हुआ। उन्होंने समाज में फैले भेदभाव और कुरीतियों को दूर करते हुए जीवन जीने की सही राह इंसान को दिखाई। उन्हीं की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए आज समाज तरक्की के पथ पर अग्रसर है।
प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह संत गुरु रविदास जयंती समारोह के अवसर पर विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे। उन्होंने गांव झांसा, सूरमी, डेरा गुरदयाल पुरा, चनालहेडी, अरुणाय, रूआं, थाना और स्योंसर सहित कई गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने सभी गांवों में संस्थाओं को अपने निजी को से 51-51 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंती के कार्यक्रम आयोजित करने से नई पीढ़ी को अपनी प्राचीन सभ्यता का इतिहास का ज्ञान होता है। संस्कृति और संस्कारों को पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रांसफर करने का सबसे अहम जरिया महापुरुषों की जयंती और बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भी महापुरुषों के जयंती समारोह को राज्य स्तरीय सरकारी कार्यक्रमों का दर्जा देकर यही प्रयास कर रही है कि युवा पीढ़ी को अपने गौरवमई इतिहास का ज्ञान हो सके।
उन्होंने कहा कि जो कौम अपने महापुरुषों और शहीदों का सम्मान नहीं करती। वह इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाया करती है। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि गांव अरुणाय में डॉ. अंबेडकर भवन के लिए 17 लाख 7 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा गांव की अनुसूचित जाति के चौपाल की मरम्मत के लिए 2 लाख 18 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि गांव गुमथला गढू में डॉ. अंबेडकर भवन निर्माण के लिए 9 लाख 93 हजार रुपये, धूलगढ़ में अनुसूचित जाति चौपाल के हॉल के लिए 24 लाख 20 हजार रुपए, इसी गांव में डॉ. अंबेडकर भवन के गली निर्माण के लिए 4 लाख 64 हजार, गांव मुर्तजापुर की इंदिरा कॉलोनी में डॉ . अंबेडकर भवन के लिए 14 लाख 50 हजार रुपए, लोहार माजरा में अनुसूचित जाति से संबंधित अहेरिया चौपाल के लिए 10 लाख 31 हजार और वाल्मीकि चौपाल के लिए भी 10 लाख 31 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने इन पांच गांवों में 93 लाख 14 हजार रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हुई है। सभी कार्यक्रमों में राज्य मंत्री संदीप सिंह का जोरदार अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उनके साथ नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, जिला परिषद सदस्य सचिन थाना, परमजीत गुमथला, सुरेंद्र ढींगरा पप्पू, पार्षद रवि कांत कौशिक, जयपाल बब्बी, महंत दीपक प्रकाश, रोकी शर्मा, बलविंदर सिंह सुरमी, सुखदेव चनालहेडी, लाडी पाल, सोमाराम अरुणाय आदि मौजूद रहे।